17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम के साथ मतदान केंद्र के लिए आज रवाना होंगे मतदान कर्मी

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

जहानाबाद नगर.

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले में तीन डिस्पैच सेंटर बनाया गया है जहां चुनाव कार्य में लगे मतदान कर्मियों द्वारा अपना योगदान दिया गया. मतदान पार्टी का मिलान का कार्य पूरा कर लिया गया है. सभी मतदान कर्मी शुक्रवार को इवीएम के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे. इसकी जानकारी देते हुए डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने बताया कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 897 मतदान केंद्र हैं. सभी मतदान केंद्रों पर चार-चार कर्मी लगाये गये हैं. इसके अलावे 10 प्रतिशत कर्मियों को रिजर्व रखा गया है ताकि जरूरत के अनुसार उनका उपयोग किया जा सके. उन्होंने बताया कि तीनों डिस्पैच सेंटर पर मतदान पार्टी के मिलान का कार्य पूरा कर लिया गया है. सभी मतदान कर्मियों के लिए जरूरी इंतजाम किये गये हैं. मतदाताओं को वोट डालने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए वैसे मतदान केंद्र जहां वेटिंग हॉल की व्यवस्था नहीं है वहां टेंट लगाये गये हैं ताकि वे आराम से बैठ सकें. हीट वेव को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यकतानुसार सभी जरूरी सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गयी है. विशेष कर पेयजल, शौचालय, बिजली आदि के पूरे इंतजाम किये गये हैं. अधिक से अधिक मतदाता अपना वोट डालें, इसके लिए बीते दो माह से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि मतदान के दिन पर्सनल गाड़ियों का मतदाता उपयोग कर सकेंगे. उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. चुनाव को पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर सेंट्रल फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं जिले के फोर्स को एरिया डोमिनेशन में लगाया गया है ताकि किसी भी मतदाता को डराया-धमकाया नहीं जा सके. स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए विभिन्न स्तरों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नौ स्थानों के लिए एसएसटी के लिए चेकपोस्ट बनाया गया है. नौ फ्लाइंग स्क्वायड का गठन् किया गया है. पूरे जिले में धारा 144 लगाया गया है. हीट वेव को देखते हुए 83 मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है जहां टेंट की व्यवस्था की गयी है. मतदान दलों के थैले में ओरआरएस का पर्याप्त पाकेट दिया जा रहा है. पीसी में एसपी ने चुनाव को लेकर किये गये पुलिसिया इंतजाम की जानकारी दिया. इससे पहले जिले के तीनों डिस्पैच सेंटर पर डीएम-एसपी ने कर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया.

मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए मैदान में उतरी नेताओं की फौज : जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए मतदान एक जून को होगा. इसके लिए चुनाव प्रचार का शोर गुरूवार की शाम 6 बजे थम गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. सभा, रोड शो, रैली आदि के माध्यम से प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपनी ओर गोलबंद करने का हर संभव प्रयास किया है. वहीं प्रत्याशियों के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों के छोटे-बड़े सभी नेताओं ने लोगों के बीच जाकर उन्हें गोलबंद करने का प्रयास किया है. 1 जून को होने वाला मतदान के 48 घंटे पहले आमसभा, जुलूस, रैली सहित अन्य प्रचार माध्यमों द्वारा किये जाने वाले प्रचार गुरूवार की संध्या 6 बजे थम गयी. चुनाव प्रचार थमने के बाद आमसभा, रैली, जुलूस आदि पर रोक लग गयी है.

चुनाव मैदान में डटे हैं 15 प्रत्याशी :

जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के चुनाव के लिए 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. इन प्रत्याशियों में जदयू के चंदेश्वर प्रसाद, बसपा के अरुण कुमार, राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के आशुतोष कुमार, राष्ट्रीय गरीब दल के आशुतोष विनय कुमार, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के उमाशंकर वर्मा, जन-जनवादी पार्टी के कपिल चौहान, जागरूक जनता पार्टी के दीपक कुमार, शोषित समाज दल के पीयूष सिंह, भारतीय सार्थक पार्टी के राजकिशोर शर्मा के अलावे निर्दलीय चंदेश्वर प्रसाद, नरेश कुमार, बुद्धदेव साव, मिंता देवी तथा मुन्नीलाल यादव चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. सभी प्रत्याशियों ने जम कर चुनाव प्रचार में अपना पसीना बहाया है तथा मतदाताओं को गोलबंद करने का हर संभव प्रयास किया है. अब एक जून को मतदान के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मतदाताओं की गोलबंदी किस प्रत्याशी के पक्ष में हुई.

1793 बूथों पर 16 लाख 70 हजार मतदाता डालेंगे वोट :

लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र के 16 लख 69 हजार 648 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 8 लाख 72 हजार 784 पुरुष मतदाता तथा 7 लाख 96 हजार 832 महिला मतदाता हैं. इसके अलावे 32 अन्य मतदाता हैं. मतदाता सूची का लिंगानुपात 912 है. जबकि इपी रेशियो 59.4 है. संसदीय क्षेत्र में 1793 मतदान केंद्र बनाया गया है. संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं में 8382 सेवा मतदाता, 14097 पीडब्ल्यूडी मतदाता तथा 15064 मतदाता 85 वर्ष से अधिक के हैं. ये सभी मतदाता अपने वोट की चोट से अपना जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे.

छह विधानसभा क्षेत्र के मतदाता चुनेंगे सांसद :

संसदीय क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें तीन जहानाबाद जिले में, दो अरवल जिले में तथा एक गया जिले में है. जहानाबाद जिले के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 6 हजार 74 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 60 हजार 542 पुरूष, 1 लाख 45 हजार 529 महिला तथा 3 अन्य मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्र में 339 मतदान केंद्र बनाया गया है. घोसी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 65 हजार 805 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 39 हजार 858 पुरूष, 1 लाख 25 हजार 927 महिला तथा 20 अन्य मतदाता हैं. घोसी विधानसभा में 296 मतदान केंद्र बनाया गया है. मखदुमपुर विधानसभा में 2 लाख 49 हजार 612 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 31 हजार 644 पुरूष, 1 लाख 17 हजार 967 महिला तथा एक अन्य मतदाता हैं. विधानसभा में 262 मतदान केंद्र बनाया गया है. अरवल जिले के अरवल विधानसभा में 2 लाख 70 हजार 818 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 40 हजार 920 पुरूष, 1 लाख 29 हजार 897 महिला के अलावे एक अन्य मतदाता, कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 59 हजार 736 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 35 हजार 47 पुरुष, 1 लाख 24 हजार 687 महिला तथा दो अन्य मतदाता हैं. अरवल में 274 तथा कुर्था में 284 मतदान केंद्र बनाया गया है. गया जिले के अतरी विधानसभा में 3 लाख 17 हजार 603 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 64 हजार 773 पुरूष, 1 लाख 52 हजार 825 महिला तथा पांच अन्य मतदाता हैं. विधानसभा में 338 मतदान केंद्र बना है.

संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें तीन जहानाबाद जिले में, दो अरवल जिले में तथा एक गया जिले में है. जहानाबाद जिले के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 6 हजार 74 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 60 हजार 542 पुरूष, 1 लाख 45 हजार 529 महिला तथा 3 अन्य मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्र में 339 मतदान केंद्र बनाया गया है. घोसी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 65 हजार 805 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 39 हजार 858 पुरूष, 1 लाख 25 हजार 927 महिला तथा 20 अन्य मतदाता हैं. घोसी विधानसभा में 296 मतदान केंद्र बनाया गया है. मखदुमपुर विधानसभा में 2 लाख 49 हजार 612 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 31 हजार 644 पुरुष, 1 लाख 17 हजार 967 महिला तथा एक अन्य मतदाता हैं. विधानसभा में 262 मतदान केंद्र बनाया गया है. अरवल जिले के अरवल विधानसभा में 2 लाख 70 हजार 818 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 40 हजार 920 पुरूष, 1 लाख 29 हजार 897 महिला के अलावे एक अन्य मतदाता, कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 59 हजार 736 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 35 हजार 47 पुरूष, 1 लाख 24 हजार 687 महिला तथा दो अन्य मतदाता हैं. अरवल में 274 तथा कुर्था में 284 मतदान केंद्र बनाया गया है. गया जिले के अतरी विधानसभा में 3 लाख 17 हजार 603 मतदाता हैं. इनमें 1 लाख 64 हजार 773 पुरूष, 1 लाख 52 हजार 825 महिला तथा पांच अन्य मतदाता हैं. विधानसभा में 338 मतदान केंद्र बना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें