रजौली़
गुरुवार की दोपहर अपने मित्रों के साथ फुलवरिया जलाशय में नहाने गया एक युवक डूब गया. देर शाम तक युवक की खोजबीन जारी थी. डूबे युवक की पहचान थाना क्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, रजौली स्थित राजवंशी टोला निवासी पिंटू राजवंशी के 18 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार उर्फ फंटूस राजवंशी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, राजवंशी टोला रजौली के 7-8 युवक भीषण गर्मी से बचने के लिए डैम में नहाने की योजना बनाये. गोपाल भी अपने दोस्त राजवंशी टोला निवासी सुरेंद्र राजवंशी के 19 वर्षीय पुत्र राजू कुमार, बब्लू राजवंशी के 18 वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार, गोरेलाल राजवंशी के 18 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार, कारू राजवंशी के 18 वर्षीय पुत्र मनदीप कुमार, रंजीत राजवंशी के 13 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के साथ डैम नहाने के लिये चले गये. इस दौरान पिंटू राजवंशी के 18 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार उर्फ फंटूस राजवंशी डैम में कीचड़ में फंस गया. इससे वह गहरे पानी में डूब गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सीओ मो गुफरान मजहरी व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस बल के साथ फुलवरिया डैम पहुंचे. डूबे युवक की तलाश को लेकर स्थानीय लोग प्रयासरत हैं. किंतु, देर शाम तक उसका कुछ अतापता नहीं चल सका था.परिजनों का रोते-रोते हुआ बुरा हाल:
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजन लगातार युवक की तलाश को लेकर गुहार लगा रहे हैं. घटना की खबर आसपास के गांवों में जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी है. आसपास के लोगों का भीड़ फुलवरिया डैम के पास जुट गयी. सीओ ने बताया कि प्रशिक्षित गोताखोर रामदेव युवक की खोजबीन में जुटा है. इसके अलावा स्थानीय लोगों से भी सहायता ली जा रही है. सीओ ने बताया एनडीआरएफ पटना की टीम को सूचित किया गया है. एनडीआरएफ की टीम फिलहाल पटना से निकल कर रास्ते में हैं. उसके पहूंचने का इंतजार किया जा रहा है. टीम अपने स्तर से युवक की ढूंढने के लिए फुलवरिया डैम में कोशिश करेगी.फुलवरिया डैम में नहाना खतरनाक:
फुलवरिया डैम घूमने आये लोगों में शांत पानी को देखकर नहाने की खूब इच्छा होती है. कुछ लोग डैम के किनारे रहकर स्नान भी करते हैं, तो कई लोग हाथ-पैर धोकर ही डैम के पानी का आनंद लेते हैं. बीते वर्ष मछली पालन के दौरान दर्जनों नाविक वगैरह रहा करते थे. किंतु अभी मछली पालन नहीं हो रहा है. साथ ही भीषण गर्मी में डैम के तरफ सन्नाटा पसरा रहता है. ऐसे में फुलवरिया डैम में नहाना अपनी जान को खतरा में डालने के बराबर है. इसी का नतीजा है कि नहाने गये युवकों की टोली में रहे एक युवक डूब गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है