खिजरसराय. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और आप ऐसे प्रत्याशियों को चुनाव चुनकर भेजिये, जो नरेंद्र मोदी के बगल में बैठकर आपकी समस्याओं को समाधान करा सकें. चंदेश्वर चंद्रवंशी अनुभवी हैं, उन्हें क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी है. वह जीतकर जायेंगे तो नरेंद्र मोदी के बगल में बैठेंगे. उक्त बातें लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जहानाबाद के जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी के समर्थन में खिजरसराय के यशवंत उच्च विद्यालय में आयोजित जनसभा के दौरान कही. प्रधानमंत्री ने महिला, किसान व मजदूरों के साथ आस्था को सम्मान देने का काम किया और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया. इंडिया चुनाव जीतने पर विरासत में टैक्स लगाने का विचार कर रही है. जिन मां-बहनों के गहने और जमीन का 55 परसेंट छीन लेगी और इसे छिपाने के लिए कहती है कि संविधान लोकतंत्र और आरक्षण को खतरा है. चिराग वादा करता है कि जब तक जिंदा है संविधान और आरक्षण को खतरा नहीं हो सकता है. एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी गरीबों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं तो दूसरी तरफ वे लोग 90 के दशक वाले लाठी में तेल पिलाने, खेतों में लाल झंडा झंडा गाड़ने और नौकरी के बदले जमीन वाली स्थिति लाना चाहते हैं. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा की एक तरफ नरेंद्र मोदी हैं और दूसरे तरफ 2014 के पहले का समय याद करने का समय है. शौचालय बिजली सहित अन्य सुविधाओं को दुरुस्त किया गया है. आप लोग चंदेश्वर चंद्रवंशी को जिताकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें. इस मौके पर लोजपा नेता अरविंद सिंह, लोजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, पूर्व विधान परिषद मनोरमा देवी, पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव, जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका दांगी, संजय सिंह, राजू सिंह, बेलागंज की जिला परिषद सदस्य करिश्मा कुमारी, कुंदन राम , मुकेश चंद्रवंशी, सहित सैकड़ों वक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है