मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औद्योगिक एरिया स्थित एक फैक्ट्री के बाहर ट्रक खड़ा कर बाहर आते ही आया चक्कर कोडरमा जिले के डोमचांच-करमंडी पथ पर विद्यामान का रहनेवाला था इनामुल हक गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औद्योगिक एरिया स्थित एक फैक्ट्री के बाहर एक ट्रक चालक की चक्कर आकर गिरने के बाद मौत हो गयी. मृत ट्रक चालक कोडरमा जिले के डोमचांच-करमंडी पथ पर विद्यामान का रहनेवाला इनामुल हक (57 वर्ष) था. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. हालांकि मृतक के परिजनों ने गर्मी के कारण चक्कर आने से मौत होने की बात कह बिना पोस्टमार्टम कराये शव अपने साथ ले गये. मृतक इनामुल हक के जीजा कोडरमा के जलवाबाद निवासी मो. मुमताज ने बताया कि उनका साला इनामुल गुरुवार को बड़बिल से ट्रक पर आयरन लेकर एक फैक्ट्री में खाली करने पहुंचा था. ट्रक को फैक्ट्री के बाहर खड़ा करने के बाद वह जैसे बाहर निकला, उसे चक्कर आ गया और वहीं गिर गया. आनन-फानन में आस-पास के लोगों के सहयोग से इनामुल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे पूर्व परिजन इनामुल को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम भी लेकर पहुंचे थे. पुलिस ने इस संबंध में परिजन से लिखित आवेदन ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है