14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शराब तस्कर व पांच शराबियों को किया गिरफ्तार

उत्पाद पुलिस ने शराब तस्कर के पास से चार लीटर देसी शराब की बरामद

लखीसराय. शराब तस्करों व शराबियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार को उत्पाद पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. इसमें दो शराब तस्करों व पांच लोगों का शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के रजौना चौकी से विसो मांझी के पुत्र छोटन मांझी को दो लीटर, बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के ढाढ़ीसीर से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानोचक निवासी पूना पासवान के पुत्र सुरेंद्र कुमार को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. टाउन थाना क्षेत्र के कानुनिया डीह से बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के दुलारपुर मठ वार्ड नंबर पांच निवासी राजो महतो के पुत्र पप्पू महतो, बेगूसराय जिले के ही मंझौल थाना क्षेत्र के मंझौल गरहा पोखर वार्ड नंबर एक निवासी नाथो सहनी के पुत्र रामविलास सहनी को शराब के नशे में गिरफ्तारी किया गया. वहीं बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के ढाढ़ीसीर से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सूरजपुरा वार्ड नंबर 14 निवासी राधे रमण राम के पुत्र राजेश राम, सूर्यगढ़ा निवासी महेश राम के पुत्र पंकज राम तथा सूर्यगढ़ा वार्ड नंबर 14 निवासी योगेंद्र पंडित के पुत्र अजय कुमार पंडित को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी की मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

तीन लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल: मेदनीचौकी.

स्थानीय थाना क्षेत्र में तीन लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि देवघरा निवासी साधु महतो के पुत्र सुनील कुमार को 3 लीटर देसी शराब के साथ भिड़हा मोड़ पर बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पकड़ा गया. पुलिस 3 लीटर शराब को बरामद कर तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें