मुंगेर. हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल सहित प्रत्येक प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये समीक्षा बैठक की. जहां प्रत्येक प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक को हीट वेव को लेकर व्यापक रूप से तैयार रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही इसे लेकर प्रखंडों में की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी. इस दौरान उनके साथ जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजाल आलम अशरफी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार, अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन मौजूद थे. सिविल सर्जन ने बताया कि हीट वेव को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की प्रत्येक आशा को 50-50 पैकेट ओआरएस दिया गया है. साथ ही निर्देशित किया गया है कि उनके पोषक क्षेत्र में जहां भी दस्त, डायरिया, लू या हीट वेव के मामले दिखेंगे, वे वहां जाकर मरीजों को ओआरएस पिलायेंगे. साथ ही मरीज की स्थिति गंभीर होने पर उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचायेंगे. उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है 24×7 स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे. साथ ही मरीज आने पर उसका समुचित इलाज करेंगे. साथ ही हीट वेव को लेकर बनाये गये विशेष वार्ड को पूरी तरह वातानुकूलित रखेंगे. जबकि खिड़की बंद कर उसमें पर्दा लगायेंगे. साथ ही प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के लिये ठंडे पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. इसके लिये जगह-जगह वाटर कूलर लगाना सुनिश्चित करेंगे. बैठक के दौरान उन्होंने हीट वेब को लेकर सभी चिकित्सा पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया.
जिला मुख्यालय में हीट वेब वार्ड को स्टैंड बॉय में 50 बेड
सिविल सर्जन ने बताया कि हीट वेब को लेकर सदर अस्पताल में हीट वेब वार्ड में बेडों की संख्या को 20 कर दिया गया है. जबकि प्री-फैब्रिकेटेड वार्ड में स्टैंड बॉय मोड में 50 बेड तैयार रखा गया है, ताकि आपात स्थिति में मरीजों को वहां भर्ती किया जा सके. इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रखंड को निर्देशित किया गया है कि मुख्यालय में 2 लाख ओआरएस उपलब्ध है. जबकि प्रखंडों को भी समुचित मात्रा में ओरआरएस दिया गया है. ऐसे में ओआरएस की कमी न हो इसका ध्यान रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है