14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्माण कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं : डीपीआरओ

पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का डीपीआरओ ने लिया जायजा

हसनगंज. प्रखंड क्षेत्र के ढेरुआ पंचायत में चल रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का जायजा गुरुवार को डीपीआरओ योगेंद कुमार ने लिया. उन्होंने पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य की गहनता पूर्वक जांच किया. जांच दौरान उन्होंने हो रहे कार्यों की कागजात और बने भवन कार्य की उंचाई आदि दीवार की मापी जांच किया. मौके पर भवन निर्माण प्राक्कलन के अनुरूप कार्य कराने के निर्देश दिए गये. पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में कोई अनियमितता ना हो इसको लेकर संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया गया. साथ ही चल रहे निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुरूप ही गुणवत्तापूर्ण कार्य जल्द से जल्द करने की बात कही. गौरतलब हो की पंचायत में पंचायत सरकार भवन बन जाने से पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, कर्मचारी, सरपंच, पंचायत रोजगार सेवक, कृषि सलाहकार एक छत के नीचे बैठेंगे. जिससे सरकार की चल रही योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से किया जायेगा. ताकि पंचायत के लोगों का कार्य कम समय में हो जायेगा. पंचायत सरकार भवन में कंप्यूटर भी लगाये जायेंगे. जिसके लिए डाटा ऑपरेटर का पद भी सृजित है. पूरे एक पंचायत के लोगों को इसी पंचायत सरकार भवन से जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र निर्गत किये जायेंगे. पंचायत के लोगों को सभी प्रकार की सुविधा पंचायत सरकार भवन से मिलेगी. पंचायत सरकार भवन चालू होने के बाद लोगों को यहां से लगभग सात किलोमीटर दूर हसनगंज प्रखंड कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा. इस मौके पर बीडीओ रितेश कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी स्नेहा नंदिनी, कनीय अभियंता निलय कुमार, पंचायत के मुखिया रुस्तम अली, पंचायत सेवक प्रदीप कुमार, आशुतोष कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें