बाइक व 10 हजार रुपये नकद बरामद नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने फाइनेंस कर्मी से हुए लूट मामले का उद्भेदन करते हुए अंतर जिला गिरोह के दो अपराधी सहित तीन अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां सभी से आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार तीनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. इस कार्रवाई में पुलिस द्वारा एक बाइक व 10 हजार रुपये नगद राशि बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने जानकारी देते बताया कि तीनों अपराधी में शामिल नरपतगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी विजय कुमार साह पिता गुलाब चंद साह, मधेपुरा जिला के शंकरपुर वार्ड संख्या 14 निवासी राहुल कुमार यादव पिता हरेराम यादव व मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना के बेलो वार्ड संख्या 06 निवासी रंजीत कुमार यादव पिता महेंद्र यादव बताया जा रहा है. मालूम हो कि 15 मई को आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस के दो कर्मी सुमन कुमार सिंह व आनंद कुमार बाइक से मृदौल से फाइनेंस का रुपये वसूल कर फारबिसगंज शाखा लौट रहे थे. इसी बीच गोड़राहा व बरियारपुर के बीच हथियार के बल पर अपराधियों के द्वारा 80 हजार 190 रुपये नगद व दो मोबाइल टैब लूटने की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पीड़ित कर्मी के आवेदन पर लूट मामले को लेकर नरपतगंज थाना कांड संख्या 269/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. घटना के बाद लगातार अनुसंधानकर्ता संजय कुमार यादव के द्वारा अनुसंधान जारी था. इसी दौरान एक आरोपी को फतेहपुर व दो अपराधी को मधेपुरा जिला के अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया. जिसमें अपराध में शामिल आरोपियों के पास से एक बाइक व 10 हजार नगद राशि बरामद कर ली गयी है. पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों से नरपतगंज पुलिस को कई अहम जानकारी मिली. इधर मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि लूट मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है