सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के आमगाछी पंचायत स्थित वार्ड संख्या 09 में मनरेगा के तहत कच्ची सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोककर संबंधित संवेदक के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य में घोर अनियमितता का आरोप लगाया है. इस मौके पर मौजूद प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में मनोज पासवान, सुरेश पासवान, पंकज पासवान, रवींद्र पासवान, अरुणा देवी, सुलेखा देवी, मुकेश पासवान, राहुल पासवान, काला देवी, अरुणा देवी, सुलेखा देवी, मुकेश पासवान आदि ने बताया कि झब्बी राय के खेत से भुतहा पोखर तक कच्ची सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है. इसमें सरकारी नियम को ताक पर रखकर मिट्टी डाली जा रही है. जहां सड़क सरकारी जमीन के बीचों-बीच बननी थी. जबकि स्थल पर ऐसा नहीं हो रहा है. इतना हीं नहीं कहीं-कहीं सरकारी जमीन का हवाला देते हुए सड़क निजी जमीन में बना दिया गया है. मिट्टी सरकारी जमीन से काटकर डाली जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि स्थल पर कोई भी पदाधिकारी निरीक्षण में नहीं आते हैं. सड़क के दोनों तरफ यदि किसी की निजी जमीन है तो मिट्टी दोनों तरफ से बराबर काटकर देनी चाहिए थी. ऐसा नहीं हो रहा है. संबंधित संवेदक की मनमानी से कहीं कम तो कहीं ज्यादा गड्ढा खोदा जा रहा है. मनरेगा जेइ तौसीफ अहमद की माने तो उसका कहना है मामले को लेकर कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया है. मनरेगा के तहत नई कच्ची सड़क के लिए मिट्टी डाली जा रही है. सरकारी जमीन पर हीं निर्माण कार्य किया जायेगा. अगर निजी जमीन में जबरन सड़क बना है तो अवैध है. मामले को लेकर पीओ मनरेगा संजीव कुमार सुमन ने बताया कि ऐसी शिकायत मिलने के बाद कार्य को तत्काल रोक दिया गया है. नियम के अनुसार सरकारी जमीन के बीचों-बीच कच्ची सड़क निर्माण कार्य कराया जायेगा. वहीं शेष जमीन पर पौधारोपण होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है