दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के जमालपुर में भूमि विवाद को लेकर एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान जमालपुर निवासी राजू सहनी के 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि रास्ते को लेकर पड़ोसी मुखिया उर्फ रवि सहनी से विवाद चल रहा था. इसी विवाद में मुखिया ने गुरुवार की रात रोहित के गर्दन पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजन इलाज के लिए डीएमसीएच ले गया. चिकित्सकों ने युवक का उपचार शुरू किया, लेकिन 10 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच मातम पसर गया. देर रात अस्पताल परिसर में परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. परिजन बार बार बेहोश हो रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर लहेरियासराय की पुलिस डीएमसीएच पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है