कल्याणपुर. स्थानीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बिरसिंहपुर में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार में डिजिटालाइजेशन को लेकर चर्चा हुई. इसमें बदल रही दुनिया में डिजिटालाइजेशन की उपयोगिता व इससे होने वाली खामियों व खूबियों पर विचार रखे. प्रशिक्षु शिक्षकों से आने वाले समय में किस प्रकार डिजिटालाइजेशन का उपयोग कर अधिकतम लोगों तक पहुंच बनाकर व शिक्षण व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए बेहतर प्रयास करने की महती जवाबदेही बतायी. महाविद्यालय के सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि शिक्षकों व प्रशिक्षु शिक्षकों के लगातार शिक्षण शैली में रुचि को देखते हुए इस संस्था ने उत्तरोत्तर विकास किया है. जिसके कारण नेक ग्रेडिंग में विद्यालय में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. अन्य मानक संस्थाओं द्वारा कॉलेज की साथ में प्रशस्ति पत्र भी जारी किया है. उत्तरोत्तर सुधार के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दी. समापन स्पीच के क्रम में डॉ प्रदीप कुमार मिश्रा, प्रो मुनिवर यादव के व्याख्यान से कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ रौली द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. मौके पर प्रो. नंदेश कुमार ठाकुर, प्रो आदित्य प्रकाश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है