11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11वीं में नामांकन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी

जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 7 जून से 11वीं में नामांकन के लिए विद्यालय आवंटन की लिस्ट जारी की जायेगी.

समस्तीपुर. जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 7 जून से 11वीं में नामांकन के लिए विद्यालय आवंटन की लिस्ट जारी की जायेगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 11वीं में नामांकन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा को निर्देशित किया है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स पोर्टल से संबंधित कार्य के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है. जिसके अनुसार पोर्टल पर 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. जबकि 7 जून से 11वीं में नामांकन के लिए विद्यालय आवंटित किया जायेगा. 12 जून तक विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया होगी. स्पॉट एडमिशन एवं नामांकन प्रक्रिया 16 जून को समाप्त होगी. जबकि 16 जून से 11वीं कक्षा का वर्ग संचालन भी शुरू कर दिया जायेगा. ओएफएसएस पोर्टल पर लिए गये आवेदन के बाद छात्रों को मेरिट लिस्ट का इंतजार है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से जारी होने वाली सूची के आधार पर जिले के इंटर स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. छात्र मनचाहा स्कूल मिलने की आस लगाये हुए हैं. उनकी निगाहें बोर्ड की ओर से जारी होने वाली सूची पर टिकी हुई है. इधर, इस साल मैट्रिक पास करने वाले छात्रों का न तो अभी तक 11वीं में नामांकन हुआ है और न ही कक्षाएं चली हैं. इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने छात्रों की मासिक परीक्षा लेने का आदेश जारी कर दिया है. गनीमत है कि भीषण गर्मी के कारण छात्रों के लिए विद्यालय बंद है. इस साल से ही डिग्री कॉलेजों में इंटरमीडिएट के नामांकन पर रोक लगा दी है. स्कूलों को कौन बताये कि स्कूल में कितने छात्र नामांकन लेने वाले हैं. किस संकाय के कितने छात्र होंगे. शिक्षा विभाग का कहना है कि मैट्रिक की परीक्षा पास करने वाले छात्र 11वीं में नामांकन होने तक उसी स्कूल में 11वीं की पढ़ाई करेंगे. यह आदेश इसलिए दिया गया था कि पंचायतों के माध्यमिक स्कूलों से मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले छात्रों का उसी स्कूल में 11वीं कक्षा में नामांकन होना है. छात्रों का कहना है कि शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी अब हमलोग को भी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. मासिक परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक 11वीं की मासिक परीक्षा 30 मई से 8 जून तक चलेगी. बिना नामांकन व तैयारी के ही परीक्षा लेना क्या जायज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें