23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कप्तान अनुराग के शतक से रुंगटा माइंस ने एमएलजेजी को हराया

अंतर संस्थानिक लीग में रुंगटा माइंस लिमिटेड ने 283 रन बनाये

प्रतिनिधि, चाईबासा

जेएससीए अंतर संस्थानिक लीग 2032-24 के अंतर्गत गुरुवार को ग्रुप-सी का अंतिम लीग मैच खेला गया. जिसमें रुंगटा माइंस लिमिटेड चाईबासा ने कप्तान अनुराग संजय पूर्ति व अरविंद कुमार की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मिश्रीलाल जैन ग्रुप (एमएलजेजी) चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में 84 रनों से हरा कर पूरे चार अंक हासिल किए.

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये इस मैच के टॉस रुंगटा माइंस लिमिटेड के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रुंगटा माइंस की टीम की ओर से अरविंद कुमार व जयप्रकाश राजपूत ने मात्र 3.4 ओवर में 52 रनों की साझेदारी निभायी. जयप्रकाश 25 व अनुराग और अरविंद कुमार ने नौ ओवर में 116 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभायी. अरविंद ने मात्र 39 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके व 12 छक्के लगाये. अरविंद के आउट होने के बाद भी अनुराग ने निर्धारित बीस ओवर में टीम के स्कोर को आठ विकेट के नुकसान पर 283 रन तक पहुंचा दिया. अनुराग संजय ने दस चौके व नौ छक्के की मदद से 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए. सत्यम यादव ने 29 रनों का योगदान दिया. एमएलजेजी की ओर से सबसे साकेत कुमार सिंह ने तीन, गौरव सिंह व शुभम दुबे ने एक-एक विकेट लिए.

मिश्रीलाल जैन ग्रुप की टीम बीस ओवर में 199 रन ही बना पायी

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिश्रीलाल जैन ग्रुप की टीम बीस ओवर में 199 रन ही बना पायी. इस टीम आमर्त्य चौधरी ने छह चौके व आठ छक्के की मदद से 88 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में कृपा सिंधु चंदन ने 22, डेविड सागर मुंडा ने 21, साकेत कुमार सिंह ने 20, कप्तान सिद्धार्थ राज सिन्हा ने 12, गौरव सिंह ने 11 व रितिक कुमार ने 10 रनों का योगदान दिया. रुंगटा माइंस लिमिटेड की ओर से उत्कर्ष सिंह ने दो विकेट हासिल किए, जबकि आदित्य पुष्कर, राज कोंडाकेल, कुमार करण, तन्मय तंतुबाई व अनुराग संजय पूर्ति को एक-एक विकेट मिले.

सेरसा चक्रधरपुर की टीम पहले पायदान पर

ज्ञात हो कि ग्रुप लीग मैच की समाप्ति के बाद ग्रुप सी से अपने तीनों लीग मैच जीतकर सेरसा चक्रधरपुर की टीम बारह अंकों के साथ पहले पायदान पर रहने के कारण सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर गयी. जबकि आठ अंक हासिल कर रुंगटा माइंस की टीम दूसरे स्थान पर रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें