बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल कर्मियों को नाइट शिफ्ट अलाउंस 180 रुपये मिलेगा. यह एक जून से प्रभावित होगा. कर्मियों के 39 माह का एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस के साथ-साथ हाउस रेंट अलाउंस को लेकर गुरुवार को नयी दिल्ली में नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री (एनजेसीएस) की सब कमेटी की बैठक हुई. इसमें नाइट शिफ्ट एलाउंस 180 रुपया पर फैसला हुआ. लेकिन, एटक व सीटू ने इसपर विरोध जताया और समझौता पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किया. वहीं, इंटक, एचएमएस व बीएमएस ने इसके समर्थन में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया. बैठक 11:30 बजे शुरू हुई. बैठक शुरू होते ही प्रबंधन ने अपनी तरफ से कंपनी का लेखा-जोखा व कंपनी की प्लानिंग का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया. प्रेजेंटेशन के बाद प्रबंधन ने अपने पुराने प्रपोजल S1 से S3 को 135 रुपया, S4 से S6 तक 140 रुपया, S5 से S9 तक 150 रुपया व S10 से S11 को 170 रुपया देने का प्रस्ताव दिया. इसपर यूनियन प्रतिनिधि नाराज हो गए. कहा कि यह पिछले मीटिंग में ही खारिज कर दिया गया था. सभी कर्मियों को एक समान नाइट शिफ्ट अलाउंस मिलना चाहिए. इसके बाद प्रबंधन ने 150 रुपये सभी के लिए प्रस्तावित किया, जिसे यूनियन प्रतिनिधियों ने खारिज कर दिया.
यूनियन प्रतिनिधियों ने 39 महीने के एरियर भुगतान की मांग पर जोर डाला
यूनियन प्रतिनिधियों ने नाइट शिफ्ट अलाउंस 320 रुपया की अपनी मांग को दोहराते हुए कर्मियों के 39 महीने के एरियर भुगतान की मांग पर जोर डाला. लेकिन, बैठक में सिर्फ़ नाइट शिफ्ट अलाउंस 180 रुपये पर फैसला हो सका. इसपर एटक व सीटू ने विरोध जताया है. एटक ने कहा कि सेल प्रबंधन एरियर के सवाल चुपचाप निकालना चाहती है, जो सेल के मजदूरों के साथ धोखा है. इसे एटक कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. बैठक में प्रबंधन की ओर से विभिन्न प्लांट के अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन, अधिशासी निदेशक वित्त एवं लेखा व यूनियन की तरफ से एटक के डी आदिनारायण, सीटू के विश्व स्वरूप बनर्जी, इंटक के हरजीत सिंह, एचएमएस के राजेंद्र सिंह व बीएमएस के डीके पांडे उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है