10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान से बरस रही आग, झुलस रहा बदन

अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, रात में भी सामान्य से तीन डिग्री तापमान ज्यादा, तेज धूप ने किया बेहाल, लोग दिन में परेशान रहे ही, रात में नहीं मिल रहा सुकून

बोकारो. बोकारो में सूर्य की तपिश से जीवन हलकान हो गया है. तापमान की मार ऐसी कि रात के बाद पारा सीधे दोपहर वाली स्थिति में पहुंच जा रही है. सुबह सात बजे के बाद सूर्य की चिलचिलाती धूप बदन को जलाने लग रही है. 10 बजे के बाद तो सीधे धूप का सामना करना मुश्किल का सबब बन रहा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज की गयी. रात में भी तापमान सामान्य से 03 डिग्री ज्यादा रही. इससे लोग दिन में तो परेशान रहे ही, रात में भी सुकून नहीं मिल रहा है.

सेहत पर दिखने लगा असर

गर्मी का असर लोगों की सेहत पर दिखने लगा है. सदर अस्पताल समेत विभिन्न अस्पताल में गर्मी जनित रोग के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. सिर्फ सदर अस्पताल में तीन दिनों में लू, डिहाइड्रेशन, पेचिश व अन्य बीमारी से ग्रस्त 37 मरीज एडमिट हुए हैं. वहीं चिकित्सीय परामर्श के लिए आने वाले हर मरीज को दो ओआरएस का पैकेट दिया जा रहा है.

जिसको जरूरत, वही घर से निकला

गर्मी का सितम कहें या गर्मी की पहरेदारी, लेकिन लोग घर से बाहर निकलने से कतराते दिखे. 11 बजे के बाद बाजार में नाम मात्र के लोग ही दिखाई दिए. दोपहर में, तो सड़क वीरान सी पड़ी रही. विषम परिस्थिति में लोग घर से तो निकले, लेकिन पूरी तैयारी के साथ. मुंह पर गमछा बांध, हाथ में सूती दस्ताना पहन व छाता लेकर लोग घर से निकलते दिखाई दिए. महिलाएं स्कार्फ बांध कर घर से निकली. बुजुर्ग व बच्चें देर शाम को ही घर से बाहर निकले.

गर्मी से बचना है, तो रहें सतर्क

सूर्य की तपिश कम करने का कोई उपाय नहीं है. गर्मी से बचाव व सावधानी ही राहत दे सकती है. एक्सपर्ट्स की माने तो वर्तमान में कंडीशन एक्सट्रीम गर्मी वाली है. ऐसे में सावधानी बरतनी जरूरी है. ठंडा तासीर वाले खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए. अधिक से अधिक पानी का प्रयोग करना चाहिए. मौसमी फल का सेवन लाभदायक होता है. कम मसाला व तेल का प्रयोग होना चाहिए. भूख नहीं लगने की स्थिति में खाना नुकसानदेह साबित हो सकता है.

एसी का चढ़ा बाजार

बढ़ती गर्मी बाजार को दो तरह से प्रभावित कर रहा है. ओवरऑल बाजार में मंदी की स्थिति है. लोग बाजार के कार्यक्रम को टाल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ उत्पाद की डिमांड बढ़ गयी है. एसी की बिक्री में उछाल हुआ है. हालांकि, अब यह मांग ढलान पर है, लेकिन मई में बिक्री बढ़ी है. वहीं कूलर के कुछ खास क्वालिटी की बिक्री हुई है. सिटी सेंटर, सेक्टर 04 के दुकानदार की माने तो गर्मी का बाजार अब ढलान पर है. हालांकि ऐसा मौसम रहा तो अगले सीजन का इंतजार करने वाले लोग भी बाजार का रुख करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें