हुगली. बंडेल स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा हॉकरों पर कार्रवाई के बाद तनाव फैल गया. बुधवार रात को 17 हॉकरों पर आरपीएफ ने केस दर्ज कर 800 से 1032 रुपये का जुर्माना लगाया. इसके खिलाफ गुरुवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन के बैनर तले 100 से अधिक हॉकरों ने बंडेल आरपीएफ थाने के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसमें देवानंदपुर पंचायत के सदस्य पीयूष धर भी शामिल थे. हॉकरों का आरोप है कि तृणमूल के लिए काम करने के कारण उन्हें भाजपा नियंत्रित आरपीएफ अन्यायपूर्ण तरीके से पकड़ रही है. वहीं, भाजपा के हुगली संगठनात्मक जिले के महासचिव सुरेश साव ने कहा कि कानून तोड़ने पर आरपीएफ द्वारा की कार्रवाई की गयी. इससे भाजपा का कोई संबंध नहीं है. वहीं, बंडेल आरपीएफ के प्रभारी राजीव राठी ने बताया कि हॉकर महिला और आरक्षित एसी बोगियों में चढ़ जाते हैं. यात्रियों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है