बारासात. उत्तर 24 परगना के बारासात के भाजपा प्रत्याशी स्वपन मजूमदार ने बारासात साइबर क्राइम थाने में एक शिकायत दर्ज करायी है. देर रात स्वपन मजूमदार ने शिकायत दर्ज कराने के बाद मीडिया को बताया कि उनके नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. उनका आरोप है कि उनकी तस्वीर और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से फेसबुक प्रोफाइल बनाकर नौकरी के नाम पर एक महिला से आपत्तिजनक मैसेज में बातचीत को सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है. यह तृणमूल की साजिश है. उन्होंने कहा थाने में शिकायत दर्ज करायी है और अगर पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं करती है, तो इसे लेकर आंदोलन करेंगे और साथ ही मानहानि का मामला भी दायर करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है