26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण डाक सेवक की जमानत अर्जी खारिज

ग्रामीण डाक सेवक अजय कुमार को मंडरो सरिया पोस्ट ऑफिस के कर्मी देवचंद्र कुमार से 13 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था

विधि प्रतिनिधि, धनबाद,

13 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये गिरिडीह स्थित मंडरो सरिया पोस्ट ऑफिस के ग्रामीण डाक सेवक अजय कुमार की जमानत अर्जी गुरुवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत ने नामंजूर कर दी. धनबाद सीबीआई भ्रष्टाचार निरोधी शाखा ने ग्रामीण डाक सेवक अजय कुमार को मंडरो सरिया पोस्ट ऑफिस के कर्मी देवचंद्र कुमार से 13 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था. दो दिनों के पूछताछ के बाद उसे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत में पेश किया था और आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रार्थना की थी. अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था. डाककर्मी देवचंद कुमार की शिकायत पर सीबीआई पोस्टमास्टर विपिन कुमार के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की थी. मुख्य आरोपी विपिन कुमार फिलहाल सीबीआई की पकड़ से बाहर है. सीबीआइ विपिन कुमार की तलाश कर रही है. बताया जाता है कि पोस्टकर्मी देवचंद कुमार के पक्ष में जांच रिपोर्ट देने के एवज में पोस्ट मास्टर विपिन कुमार द्वारा रिश्वत की मांग की गयी थी. इसकी शिकायत देवचंद कुमार ने सीबीआई को की थी. विपिन कुमार को ट्रैप करने के लिए सीबीआई जाल बिछाकर वहां पहुंची एवं देवचंद कुमार को पैसा देने के लिए विपिन कुमार के पास भेजा, परंतु विपिन कुमार खुद पैसा ना लेकर अजय कुमार से मुलाकात कर पैसा देने को कहा. अजय कुमार को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि विपिन कुमार मौका-ए-वारदात से भागने में सफल रहा.

धनबाद को ऑपरेटिव घोटाला मामले में गणेश भुइयां की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी :

धनबाद कोल बोर्ड इंप्लाइज को ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष पुटकी भागाबांध निवासी जेल में बंद गणेश भुइयां की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई गुरुवार को जिला व सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार की अदालत में हुई. बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार सहाय ने बहस की. अभियोजन पक्ष से सहायक लोक अभियोजक समित प्रकाश ने अदालत को बताया कि निचली अदालत का केस अभिलेख आ गया है. अदालत ने पुलिस को केस डायरी अदालत में सौंपने का निर्देश दिया है. अब इस जमानत याचिका पर सुनवाई पांच जून 2024 को होगी. बताते चलें कि सरायढेला पुलिस ने 16 अप्रैल 2024 को गणेश भुइयां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. कार्तिक उरांव ने गणेश भुइयां के खिलाफ सरायढेला थाना में कांड संख्या 32/23 दर्ज कराया था. गणेश भुइयां पर को ऑपरेटिव सोसाइटी से अवैध रूप से लगभग 8.52 लाख रुपये की निकासी करने का आरोप है. इस मामले में सुदामडीह रिवर साइड वाशरी कॉलोनी निवासी उमेश कुमार को भी अभियुक्त बनाया गया था, जो अब भी फरार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें