बलियापुर. समाज के पीड़ित लोगों की सेवा के लिए ह्यूमैनिटी टीम द्वारा मुहिम चलाने और जरूरतमंद लोगों का सहयोग करने के प्रति टीम की समर्पण की भावना को देख टीम के अध्यक्ष को गुरुवार को सम्मानित किया गया. ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल को पर्जन्य बीएड कॉलेज में समारोह आयोजित कर प्राचार्य डॉ स्मृति नागी ने सम्मानित किया. आगे भी टीम को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. डॉ स्मृति नागी ने कहा कि टीम कल्याणकारी कार्य कर रही है, जो सराहनीय है. गौतम मंडल ने कहा कि आगे भी निरंतर कल्याणकारी कार्य किये जायेंगे. मौके पर पर्जन्य बीएड कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राओं के साथ टीम के केंद्रीय सदस्य जॉन स्मिथ, डॉ देवेंद्र कुमार, राजीव कुमार, शांतों मंडल, शिबू मंडल, भजन मंडल एवं अन्य मौजूद थे. सनद रहे कि हादसों में घायलों को अस्पताल पहुंचाने व पीड़ितों को रक्त की व्यवस्था करने में हेल्पिंग हैंड्स तत्पर रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है