13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी भर रही महिला पर गिरा बिजली तार, घायल, सब स्टेशन में हंगामा

कतरास की आमटांड़ बस्ती में गुरुवार को एक महिला पर बिजली का तार गिर गया. इससे वह जख्मी हो गयी.

कतरास.

कतरास की आमटांड़ बस्ती में गुरुवार को एक महिला पर बिजली का तार गिर गया. इससे वह जख्मी हो गयी. महिला नारायण राय की पत्नी लीलू देवी पानी भर रही थी, तभी यह हादसा हुआ. महिला को आनन-फानन में निचितपुर क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और काफी संख्या में तिलाटांड़ सब-स्टेशन पहुंचकर हो-हंगामा किया. लोगों ने मांग की कि महिला के उपचार का खर्च विभाग करे. बिजली तार के नीचे जाली लगायी जाए. इससे आने वाले समय में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी. विभाग के एसडीओ राकेश कुमार महतो व ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. उसमें श्री महतो ने आश्वासन दिया कि विभाग की ओर से जो मुआवजा होगा, उसे इलाजरत महिला को दिया जायेगा. एक सप्ताह के अंदर केबल का काम पूरा कर लिया जायेगा. वार्ता में संतोष स्वर्णकार, मनबोध स्वर्णकार, नारायण राय, नरेश राय, तपन मंडल, डबलू सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें