Bihar Weather: पटना. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली हैं. गुरुवार को कई इलाकों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचा, लेकिन देर रात उत्तर बिहार के बड़े इलाके में तेज हवा के साथ बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. उत्तर बिहार में हुई बारिश से दक्षिण बिहार का तापमान भी कम हुआ है. शुक्रवार की सुबह पटना का मौसम सुहाना रहा. मौसम विभाग ने गुरुवार की रात कम से कम 10 जिलों में बारिश, आंधी तूफान आदि का अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के अनुसार, सैटेलाइट से मिलीं फोटो से पता चलता है कि उत्तर बिहार में रात के समय कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ-साथ गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी गुरुवार रात नौ बजे दी.
देर रात हुई कई जिलों में बारिश
मौसम विभाग के तात्कालिक अलर्ट जारी करने बाद उत्तर बिहार कई जिलों में गुरुवार की रात को आंधी और बारिश होने की सूचना है. रात भर इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होती रही, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. पटना मौसम केंद्र ने गुरुवार देर शाम अलग-अलग तात्कालिक पूर्वानुमान जारी किए. इनके मुताबिक सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, अररिया और किशनगंज जिले के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज बारिश होने की सूचना है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. साथ ही पटना, जहानाबाद, नालंदा, गया, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी जिले में भी येलो अलर्ट जारी हुआ था. राज्यभर में देर रात 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की बात कही गयी थी.
समय से पहले बिहार में भी दस्तक दे सकता है मानसून
बिहार में एक जून से मौसमी दशाओं में बदलाव का पूर्वानुमान है. इसकी वजह से दक्षिणी बिहार को लू से कुछ राहत मिलने के आसार हैं. दरअसल, एक जून से पूरे राज्य में पुरवैया चलने की संभावना है. इसकी वजह से राज्य के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. इधर, केरल में गुरुवार को मानसून ने निर्धारित तिथि से दो दिन पहले दस्तक दे दी है. लिहाजा, बिहार में भी मानसून समय से पहले आने की संभावना मजबूत हो रही है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी दक्षिणी बिहार के अधिकतर हिस्से में पछुआ और उत्तरी और मध्य बिहार में पुरवैया चल रही है. ऐसे में आधा बिहार खासकर दक्षिणी-पश्चिमी बिहार को घातक लू का सामना करना पड़ रहा है. एक जून से पूरे राज्य में पुरवैया चलने की संभावना है. कम दबाव का केंद्र बन जाने से दक्षिणी बिहार से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. इसकी वजह से कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.
Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा
बिहार में दिन का पारा गिरा, बक्सर सबसे गर्म
गुरुवार को दिन में कई जिलों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया, बक्सर 47 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा. भीषण गर्मी की वजह से अलग-अलग जिलों में गुरुवार को 40 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई. बिहार में भीषण गर्मी का सितम गुरुवार को भी जारी रहा. बक्सर में सर्वाधिक 47.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पटना, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और कैमूर जिले में पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा. हालांकि, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, छपरा और बक्सर को छोड़कर सभी जिलों में दिन के पारे में बुधवार के मुकाबले हल्की गिरावट देखने को
मिली.