1 जून की बड़ी खबर
- लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग होनी है.
- दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक आज होनी है.
- दिल्ली के सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी
- टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडिया और बांग्लादेश के बीच आज वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा.
- अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन हेलिकॉप्टर बुकिंग आज से शुरू होने जा रही है.
एक नजर अन्य बड़ी खबरों पर
Exit Poll की चर्चा में कांग्रेस नहीं लेगी हिस्सा
Lok Sabha Election Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण की वोटिंग शनिवार को है. मतदान के बाद से एग्जिट पोल के आंकड़े आने लगेंगे, जिसकी चर्चा में कांग्रेस हिस्सा नहीं लेगी. पढ़ें विस्तृत खबर
दिल्ली से लेकर झारखंड तक गर्मी का तांडव
देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. जहां दिल्ली में पारा 50 डिग्री पार कर गया है. वहीं यूपी, राजस्थान, झारखंड,बिहार समेत कई और उत्तर-मध्य भारत के राज्य गर्मी से झुलस रहे है. पढ़ें विस्तृत खबर
जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना को क्यों पकड़ने गई महिला पुलिस?
बेंगलुरु की कोर्ट ने जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित नेता एवं सांसद प्रज्वल रेवन्ना को 6 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. उन्हें जर्मनी के म्यूनिख से लौटने के बाद गिरफ्तार किया गया था. पढ़ें विस्तृत खबर
प्रधानमंत्री मोदी की साधना को कांग्रेस ने बताया नौटंकी
पीएम नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 45 घंटे की मौन साधना में लीन हैं. शुक्रवार को उनके ध्यान साधना का दूसरा दिन था. पढ़ें विस्तृत खबर
ब्रिटेन से वापस आया 100 टन सोना
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक में सालों से रखा 100 टन सोना अपने खाते में डलवाकर स्वदेश वापसी कराई है. पढ़ें विस्तृत खबर
झारखंड के दुमका, राजमहल व गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के हर बूथ की कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग-के रवि कुमार
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें व अंतिम चरण का मतदान 1 जून को है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि दुमका, राजमहल व गोड्डा में हर बूथ की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जाएगी. पढ़ें विस्तृत खबर
पलामू में आसमान से बरस रही आग, दो दिनों में जानलेवा गर्मी ने ले ली 17 लोगों की जान
झारखंड के पलामू में आसमान से मौत बरस रही है. दो दिनों में 17 की जान चली गयी है. भीषण गर्मी से शुक्रवार को 10 लोगों ने दम तोड़ दिया. पढ़ें विस्तृत खबर
झारखंड के कोल्हान में लू से 9 और लोगों की मौत, भीषण गर्मी से दो दिनों में 21 की गयी जान
प्रचंड गर्मी झारखंड में जानलेवा बन गयी है. कोल्हान में लू से 9 और लोगों की मौत हो गयी है. दो दिनों में 21 की जान चली गयी है. यहां पढ़ें पूरी खबर. पढ़ें विस्तृत खबर
बिहार में भयंकर लू का कहर जारी
बिहार में भीषण गर्मी और भयंकर लू का कहर जारी है. सीएम नीतीश कुमार डीएम को खास निर्देश देने का काम किया है. पढ़ें विस्तृत खबर
T20 World Cup 2024: कब खेला जाएगा पहला मुकाबला, जानें
T20 World Cup 2024 : इस बार टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया है. अभियान को लेकर भारतीय टीम अमेरिका पहुंच गई है और अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. पढ़ें विस्तृत खबर