22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai News : नौका विहार : ट्रायल के बाद पोखर नहीं, जिला अतिथि गृह की शोभा बढ़ा रही नाव

शहरवासियों के नौका विहार व पार्क निर्माण का सपना पूरा नहीं हो पाया. हालांकि नौका विहार का उद्घाटन भी हुआ. परिया पोखर में नाव उतारी गयी. लेकिन ट्रायल के बाद अतिथि गृह परिसर में पड़ी है. परिया पोखर के बगल में पार्क का निर्माण किया जाना था. वह भी नहीं हो सका.

Lakhisarai News : अजीत कुमार, लखीसराय: शहर में नौका विहार शुरू कराने व पार्क निर्माण को लेकर नगर परिषद शहर वासियों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रहा है. शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर परिषद द्वारा बार-बार योजना की रूपरेखा तैयार की जाती है. मामले में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से पूछे जाने पर कहा जाता है कि पार्क निर्माण एवं नौका विहार समेत शहर के सौंदर्यीकरण की योजना बना विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है, लेकिन अब तक इसकी स्वीकृति नहीं मिलने से शहरवासियों में निराशा दिख रही है.

कृमिला पार्क का निर्माण भी पड़ा है अधूरा

इससे पहले भी लखीसराय लाली पहाड़ी की तराई में कृमिला पार्क का निर्माण शुरू हुआ, जो आज तक अधूरा पड़ाहै. अब शहर के कोर्ट एरिया के बगल में परिया पोखर में नौका विहार, चिल्ड्रेन पार्क, ओपन जिम, गार्ड रूम, सुरक्षा के लिए स्टील घेराबंदी की बात कही गयी, लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी आधे-अधूरे निर्माण कार्य को दिखाकर छोड़ दिया गया है. इसी प्रकार परिया पोखर का सौंदर्यीकरण कराया गया, उसके बाद पोखर में नौका विहार का ट्रायल भी किया गया, लेकिन पोखर में नौका विहार के ट्रायल के दौरान उतारी गयी नाव अब अतिथि गृह परिसर की शोभा बढ़ा रही है. वहीं पोखर में जलकुंभी पसर गयी है. इसकी भी नगर परिषद के प्रशासन के द्वारा साफ-सफाई भी नहीं की जा रही है. नौका विहार, पार्क निर्माण के अलावा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पटना की तर्ज पर मरीन ड्राइव, किऊल नदी में एसटीपी का निर्माण, छिलका पुल का निर्माण, स्थायी पुल का निर्माण अब तक नहीं होने से शहर के लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. इस पर शहरवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

पार्क निर्माण से बढ़ेगी शहर की खूबसूरती

शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पार्क का निर्माण, मरीन ड्राइव, नौका विहार आदि होने से शहर की खूबसूरती के साथ-साथ शहर का विकास भी होता. इसके साथ ही यह लोगों के मनोरंजन के लिए भी एक बड़ा साधन बनता. इस तरह का निर्माण कार्य का होना जरूरी है. इस पर नगर आवास विकास विभाग को भी विशेष रूप से ध्यान देना होगा.
-विकास कुमार, अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स लखीसराय

ठोस प्लान बनाकर हो काम

शहर में एक भी पार्क नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण बात है. नगर परिषद की ओर से लाली पहाड़ी के समीप कृमिला पार्क का निर्माण कराया जा रहा था, वह भी अधर में है.परिया पोखर में नौका विहार की भी शुरुआत नहीं की गयी है. जिला व नगर प्रशासन को मिलकर शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर ठोस प्लान बनाकर पहल करनी चाहिए. निर्माण कार्य में विलंब होने से लोगों के दिल में असंतोष पैदा होता है.
-सुवीन कुमार वर्मा, पूर्व सचिव, चेंबर ऑफ कॉमर्स, लखीसराय

जनप्रतिनिधि पूरा नहीं कर रहे अपने वादे

शहरवासियों से किये वादे को जनप्रतिनिधि पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इससे शहरवासियों में असंतोष है. लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. शहर को सुंदर एवं स्वच्छ रखने में जनप्रतिनिधि एवं नगर परिषद के अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए. शहर वासियों के लिए पार्क का निर्माण, लाली पहाड़ी के विकास के साथ-साथ परिया पोखर में नौका विहार के होने से शहर की सुंदरता बढ़ेगी. इससे शहर की अलग पहचान बनेगी.
-रजनीश कुमार, अधिवक्ता

चुनाव के कारण नहीं हो सका निर्माण

चुनाव के कारण परिया पोखर में नौका विहार व पार्क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका.परिया पोखर में नौका विहार के साथ पार्क निर्माण कार्य व युवाओं के लिए ओपन जिम, चिल्ड्रेन पार्क निर्माण चेयरमैन की देखरेख में किया जायेगा. नप ईओ व वर्तमान सभापति के कार्यकाल में शहर की सूरत बदलेगी.
-दिलखुश कुमार, इंजीनियर

दो करोड़ की राशि हो चुकी है स्वीकृत

परिया पोखर में नौका विहार, चिल्ड्रन पार्क निर्माण, सुरक्षा घेराबंदी, ओपन जिम, गार्ड रूम के साथ परिया पोखर की घेराबंदी व दो गेट का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए नगर विकास आवास विभाग द्वारा दो करोड़ की राशि स्वीकृत कर ली गयी है. आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद इन सभी चीजों के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया होगी.परिया पोखर का सौंदर्यीकरण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा
-अरविंद पासवान, नगर सभापति, नगर परिषद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें