20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू से दूर रहने की नसीहत, खतरों के बारे में बताया

व्यवहार न्यायालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस समारोह का आयोजन

व्यवहार न्यायालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस समारोह का आयोजन सहरसा. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सहरसा द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय में जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष गोपाल जी की अध्यक्षता में संकल्प सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालय कर्मचारी, लिपिक एवं अन्य लोग शामिल हुए. सबों को मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने के लिए शपथ पत्र पढ़कर संकल्प दिलाया गया. इसमें होने वाली हानि की जानकारी देते हुए लोगों को तंबाकू से दूर रहने की नसीहत दी गयी तथा इसके खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया. जिला जज गोपाल जी ने बताया कि वर्ष 2024 के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है. इसका मुख्य उद्देश्य समाज युवाओं और बच्चों को तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाले गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए जन जागृत लाना है. इस मौके पर जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष गोपाल जी के अलावे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिमन्यु कुमार, प्रधान न्यायाधीश बलराम दुबे, एडीजे द्वितीय संतोष कुमार, एडीजे तृतीय नीतेश कुमार, एडीजे पंचम ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, अवर न्यायाधीश सह एसीजेएम चंदन कुमार वर्मा, शिव श्रुतिका, न्यायिक दंडाधिकारी अश्विनी कुमार, भवानी प्रसाद, अंजिता सिंह, कृष्ण कुमार, हसन तबरेज, मणिशंकर मणि, कोर्ट मैनेजर रविकुमार, हेड क्लर्क रंजन कुमार, पुण्यानंद ठाकुर, निशार अहमद, वक्ता अंजनी कुमार झा, सूरज कुमार, ज्योतिर्मय, दिवाकर, आलोक कुमार, पवन कुमार, डीएलएसए सहायक निखिल कुमार, पप्पू राम, जितेंद्र राम, ब्रजेश कुमार सिन्हा, शाहिद खान व अन्य मौजूद रहे. फोटो – सहरसा 01 – व्यवहार न्यायालय में शपथ लेते कर्मी व अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें