26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं को दी गयी मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता की जानकारी

बीआरएम कॉलेज में शुक्रवार को एनएसएस इकाई द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.

प्रतिनिधि, मुंगेर. बीआरएम कॉलेज में शुक्रवार को एनएसएस इकाई द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजीत कुमार ठाकुर ने की. एनएसएस पीओ डॉ वंदना कुमारी ने कार्यक्रम की भूमिका को रखा. साथ ही कहा कि छात्राएं समाज की रीढ़ हैं और इनके कमजोर होने से स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है. मासिक धर्म स्त्री के प्रजनन क्षमता का आधार है. इसे लेकर जागरूकता और स्वच्छता पर महिलाओं को विशेष ध्यान देना चाहिए. प्राचार्य ने कहा कि छात्राओं को विशेष कर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने चाहिए, क्योंकि छात्राएं दो परिवारों को शिक्षित करती हैं. डॉ शोभा राज ने माहवारी के पीछे के कारण तथा इस पर महिलाएं बात करने से क्यों हिचकिचाहट महसूस करती हैं. डॉ निर्मला कुमारी ने महावारी के दौरान अपने स्वास्थ्य पर किस तरह ध्यान देना चाहिए तथा खान-पान में क्या-क्या लेना चाहिए, किन चीजों को नहीं खानी चाहिए, इस पर ध्यान आकर्षित कराया. पीरामल फाउंडेशन की सदस्य रजनी कुमारी ने महावारी के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए तथा सफाई का ध्यान कैसे रखें इस पर विशेष रूप से ध्यान दिलाया. छात्राओं में राजनंदिनी ने पोस्टर के माध्यम से महावारी विषय पर संक्षिप्त रूप से समझाते हुए व्यक्तिगत अनुभवों को भी शेयर किया. इसके अतिरिक्त एक अन्य छात्रा कल्याणी ने भी इस विषय पर पोस्टर को प्रदर्शित किया. मौके पर रजनीश कुमार, डॉ अभय कुमार, डॉ. प्रभात कुमार, डॉ रामरेखा कुमार, डॉ. मृत्युंजय कुमार मिश्रा, डॉ सौरभ बिडला, छात्रा रोशनी, काजल, मल्लिका, तरन्नुम, शबनम, सपना, निशा, राजनंदनी, रिचा, साक्षी, रुचि, कल्याणी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें