25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज हवा व बारिश से एनएच 80 पर गिरा पेड़

लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पथ पर रामपुर पोखर के समीप शुक्रवार की अहले सुबह तेज हवा व पानी की वजह से एक बरगद का पेड़ जड़ से उखड़ कर सड़क पर जा गिरा.

लखीसराय. जिले के लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पथ पर रामपुर पोखर के समीप शुक्रवार की अहले सुबह तेज हवा व पानी की वजह से एक बरगद का पेड़ जड़ से उखड़ कर सड़क पर जा गिरा. हालांकि इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि महज कुछ सेकेंड पूर्व एक ट्रक खुलकर आगे निकला ही था कि पेड़ गिर पड़ा. वहीं बिजली के तार पर गिरने से रामपुर गांव के कुछ क्षेत्रों में बिजली बाधित रही. घटनास्थल के समीप वाहनों की गति धीमी रही. बगल के श्री गोविंद होटल के मालिक विपिन सिंह द्वारा आनन फानन में अपने स्तर से मजदूरों द्वारा पेड़ के टुकड़े कर हटाया गया. तब कहीं जाकर विद्युत संचरण व आवागमन सुचारू हो पाया.

भीषण गर्मी से परेशान लोगों को आंधी-बारिश के बूंदाबूंदी से मिली राहत

मेदनीचौकी. बीते दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे थे. शुक्रवार की सुबह प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में आयी आंधी-बारिश के बूंदाबूंदी से मौसम के तापमान में गिरावट आ गया, जिससे आम लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं आसमान भी बादलों से ज्यादातर छाया दार बना रहा, कभी-कभार धूप भी निकली, लेकिन हवा के चलने से मौसम के तापमान में पिछले दिनों की अपेक्षा गिरावट बनी रही. जिससे गर्मी की अकुलाहट से परेशान लोगों को राहत की चैन मिली. इसे लेकर लोगों को दिन के दोपहर में भी अपने-अपने दिनचर्या के कामकाज से घरों से निकलते देखा गया.

एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ पेयजल की भी हो रही किल्लत

पीरीबाजार. लगातार बढ़ रही गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल हो चुका है. वहीं दूसरी ओर पानी को लेकर सर्वत्र हाहाकार मचा हुआ है. वहीं गर्मी प्रचंड प्रभाव से लगातार बढ़ रहे तापमान को लेकर लोग काफी परेशान है. एक ओर जल संकट से लोग काफी चिंतित है. एक तरफ गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है. गर्मी के कारण सभी जगह जल संकट मंडराने लगा है. अत्यधिक गर्मी होने के कारण अधिकतर कुआं तालाब सूख चुके हैं. हैंडपंप की स्थिति और दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. जिले में भूमिगत जलस्तर नीचे गिरता जा रहा है. पीरीबाजार क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल आपूर्ति के सार्वजनिक नलों से पानी नहीं आने से लोग मायूस हो चुके हैं. पीरीबाजार क्षेत्र में पानी की किल्लत इस कदर हो चुकी है कि लोगों को पानी की पूर्ति के लिए निजी टैंकरों पर आश्रित रहना पड़ता है. वहीं टैंकर से भी पानी लेने के लिए घंटों लाइन में खड़ा होकर लोगों को 20 से 25 रुपया पर जार (20 लीटर) भुगतान करना होता है. इसके बाद लोग पीने के लिए स्वच्छ पानी ले पाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें