22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 22- चौसा ने मंगरखांईं को 65 रनों से हराया

चौसा ने मंगरखांईं को 65 रनों से हराया

31 मई- फोटो- 24- खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि चौसा. नगर पंचायत चौसा स्थित कनक नारायणपुर खेल मैदान में युवा क्रिकेट क्लब कनक नारायणपुर के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज प्रारंभ हो गया. जिसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष गोलू कुमार एवं संचालन अमरेश कुमार ने किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव अधिवक्ता ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. खिलाड़ियों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासित होकर खेल का प्रदर्शन करना चाहिए. बिहार या हिंदुस्तान के अंतर्गत चाहे जो भी खेल हो सरकार को चाहिए कि हर खेल के खिलाड़ी को खेलने के लिए सुविधा एवं प्रखंड स्तर पर स्टेडियम का निर्माण करना चाहिए. खेल ही ऐसी व्यवस्था है कि युवाओं को मुख्य धारा में लाने का काम करती है. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हार जीत लगा रहता है जो खेलता है वही जीतता और हारता है. हरने वाले खिलाड़ियों को हमेशा आगे की तरफ जीतने के लिए कोशिश करना चाहिए. खेल में कभी निराश नहीं होना चाहिए. डॉ यादव ने कहा कि जब तक नौकरी में 25% आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक हमारे बिहार के खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ सकते. उन्होंने कहा कि खेल आपसी भाईचारा का प्रतीक है जिससे समता मूलक समाज की स्थापना होती है. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में पहले खेलते हुए क्रिकेट क्लब चौसा ने खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट पर 139रन बनाथ हुए विपक्षी टीम के सामने 140 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जबाव में क्रिकेट क्लब मगरखाईं उत्तर प्रदेश ने 10ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर मात्र 74 रन ही बना सकी. इस तरह युवा क्रिकेट क्लब चौसा ने 65 रन से जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में प्रवेश कर लिया. मैच में अंपायर की भूमिका में संजीत यादव व कॉमेंटेटर राहुल यादव ने की. इस दौरान अशोक यादव, शमसुद्दीन मियां, भरत पांडे, नितेश कुमार उपाध्याय, अरमान पहलवान, भूषण यादव, अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र गोंड, विशाल चौधरी, आकाश चौधरी, अक्षय यादव आदि सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें