पौआखाली(किशनगंज). पौआखाली के एलआरपी चौक में नेशनल हाइवे 327 ई मार्ग पर बने ओवरब्रिज के उत्तरी छोड़ पर निर्माणाधीन सर्विस रोड में बरसाती जलजमाव से परिचालन में मुश्किलें बढ़ गई है. निर्माणाधीन सर्विस रोड पर घुटनों तक जलजमाव है जिस कारण पैदल चलने वाले राहगीर मुसाफिरों से लेकर बाइक, ई-रिक्शा, ओटो रिक्शा चालकों के सामने भारी मुसीबत आन पड़ी है. जलजमाव वाले स्थान में हादसे की भी आशंका बनी हुई है. गौरतलब हो कि ओवरब्रिज के नीचे बने अंडरपास से सटे निर्माणाधीन सर्विस रोड जलमग्न है जिस वजह आवागमन में हो रही लोगों की परेशानियों को देखते हुए रोड निर्माण कंपनी को जल्द ही सर्विस रोड के कार्य को पूर्ण करा लेना चाहिए. चूंकि इसी निर्माणाधीन सर्विस रोड होकर लोगों का आवागमन हो रहा है. जलजमाव से सड़क पर वाहनों का परिचालन धीमी गति से होने के चलते जाम की भी समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. यहां बताना जरूरी है कि जल निकासी के लिए सर्विस रोड के किनारे किनारे हाल ही में नाला निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, किंतु सर्विस रोड का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है अधूरे कार्य की वजह से सड़क की सतह पर जमा बरसाती पानी की निकासी की समस्या फिलहाल बनी हुई है. ध्यातव्य है कि पिछले माह ही ओवरब्रिज का एक हिस्सा सहित नाला और सर्विस रोड निर्माण के लिए प्रशासन ने बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया था तब जाकर कार्य प्रारंभ हो सका था, वर्ना बहुत पहले ही सर्विस रोड बनकर तैयार भी हो जाता और राहगीरों को इस मुसीबत का सामना भी नही करना पड़ता. बहरहाल जितनी जल्दी हो सर्विस रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए, लोगों ने इसकी मांग रोड निर्माण में लगी कंपनी के अधिकारियों से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है