10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदारों के सेवानिवृत होने पर विदाई सम्मान समारोह आयोजित

गलगलिया थाना परिसर में एक समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त चौकीदार सुकरू लाल हरिजन और मो जमालउद्दीन को भावभीनी विदाई दी गई.

गलगलिया(किशनगंज). गलगलिया थाना परिसर में एक समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त चौकीदार सुकरू लाल हरिजन और मो जमालउद्दीन को भावभीनी विदाई दी गई. माला, अंग वस्त्र व उपहार सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि दोनों ही चौकीदार गलगलिया थाना में लंबे समय तक सेवा दी है. दोनों ही मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्ति हैं. कहा कि चौकीदारों को ग्रामीण पुलिस कहा जाता है, इसलिए ग्रामीण स्तर पर सबसे पहले पुलिस की भूमिका में चौकीदार ही होते हैं जिससे हर तरह की सूचना प्राप्त होती है. अपर थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी ने कहा कि नौकरी पेशा में सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है, जिससे प्रत्येक सरकारी सेवक को गुजारना पड़ता है. मौके पर चौकीदार द्वय ने कहा कि अपने कार्यकाल में थाना परिवार व आम लोगों का अपार स्नेह मिला है, ईमानदारी पूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया. अगर कभी भी थाने को हमारी जरूरत हुई काम से पीछे नहीं हटेंगे. इस अवसर पर गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अपर थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी, एएसआई विजय प्रताप यादव, चौकीदार सुपेन लाल राय, प्रियंका कुमारी, नरेश राय, रति लाल राय, वाना देवी, लवंश्री देवी, विनोद राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें