मुरलीगंज. मुरलीगंज स्थित स्टेशन पर ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर चित्र प्रदर्शनी लगाया गया. बताया गया कि इस कार्यक्रम उद्देश्य लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों के बारे में बताना और जागरूक करना है. दुनियाभर में हर साल लाखों लोगों की मौत तंबाकू सेवन से हो जाती है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मुरलीगंज स्थित ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र की ओर से तंबाकू निषेध चित्र प्रदर्शनी भी लगायी गयी. मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र की संचालिका बीके रूबी, स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार पटेल ने दीप प्रज्वलित किया. बीके रूबी ने सबों को तंबाकू रूपी दानव से बचने का दृढ़ संकल्प दिलवाया. उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन सेहत को कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है. धूम्रपान का असर सिर्फ शरीर पर ही बुरा असर नहीं डालता, बल्कि इससे मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है. धूम्रपान से शरीर में रिलीज होने वाले हार्मोन स्ट्रेस लेवल बढ़ाने का काम करते हैं. तंबाकू के उपयोग से कई तरह की शारीरिक समस्याएं जैसे हृदय रोग, कैंसर, स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. तंबाकू के हानिकारक प्रभाव केवल धूम्रपान करने वालों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वो लोग भी इसके खतरे में हैं, जो धुएं के संपर्क में आते हैं. उन्हें भी हृदय रोग, श्वसन के साथ कुछ खास तरह के कैंसर प्रभावित कर सकते हैं. कुल मिलाकर, तंबाकू का सेवन शारीरिक स्वास्थ्य पर भारी नुकसान पहुंचाता है. जिससे बीमारियों और मौतों में वृद्धि होती है और जीवन की गुणवत्ता कम हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है