13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साजिश रच रहे दो अपराधी बोचहां से गिरफ्तार

साजिश रच रहे दो अपराधी बोचहां से गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर. बोचहां थाना क्षेत्र के कर्णपुर उत्तरी हाइस्कूल के पास 200 मीटर दक्षिण लीची गाछी में साजिश रच रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान बोचहां के ककराचक निवासी विकास कुमार व गरहां थाना के सनाठी के सचिन कुमार के रूप में हुई. उनके पास से कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, दो मोबाइल व एक बाइक बरामद की गयी है. दोनों शातिरों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में बोचहां थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों की अहियापुर व बोचहां थाना क्षेत्र में दरभंगा फोरलेन पर राहगीरों से लूटपाट करने में संलिप्तता सामने आयी थी. एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर ने बताया कि बोचहां थानेदार राकेश यादव को सूचना मिली थी कि लीची गाछी में तीन अपराधी बैठे हैं. इसपर पुलिस टीम ने लीची गाछी की घेराबंदी की. इसमें विकास व सचिन को पकड़ने में सफलता मिली. वहीं कर्णपुर उत्तरी का रहने वाला सूरज कुमार फरार हो गया. पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. विकास का पुराना आपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ बोचहां में 2022 में चोरी की बाइक की खरीद बिक्री करने व 2021 में कुढ़नी में एक जनप्रतिनिधि पर जानलेवा हमला करने व आर्म्स एक्ट के मामले में केस दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें