मुजफ्फरपुर. उत्तर बिहार के पांच जिलों में पांच जून तक जिलों में आसमान में हल्के और मध्यम बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि अधिकतर स्थानों पर मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. पूसा स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि समस्तीपुर के दक्षिणी भाग, बेगूसराय, दरभंगा और मधुबनी जिलों में कही-कहीं अगले 48 घंटे में हल्की बारिश की संभावना है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 24-27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आर्द्रता सुबह में 75 से 80 फीसदी व दोपहर में 50 से 60 फीसदी रहने की संभावना है. इस दौरान औसतन 18 से 25 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है. मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो तीन दिनों में अधिकतम तापमान 37.2 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा. इस अवधि में 32.4 डिग्री मिमी वर्षा रिकॉर्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है