कार्रवाई: पुलिस ने गुप्त सूचना पर सिमरातरी के घर में मारा छापा : 2.200 किलो अफीम व एक मोबाइल फोन बरामद सिमरिया. पत्थलगड्डा पुलिस ने 2.200 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर देवेंद्र मुंडा दुवारी गांव के सिमरातरी का रहने वाला है. उसके पास से अफीम के अलावा एक मोबाइल फोन जब्त किया गया. जब्त अफीम की कीमत करीब 11 लाख रुपये है. यह जानकारी एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरातरी में एक व्यक्ति अपने घर में अफीम रखे हुए है, जिसकी बिक्री के लिए बाहर जाने वाला है. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने उसके घर में छापामारी की. इस दौरान रसोई घर में प्लास्टिक की दो थैली में छिपा कर रखा गया अफीम बरामद किया गया. पुलिस ने अफीम का कारोबार करने के आरोप में देवेंद्र मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. उसने इस धंधे में शामिल कई लोगों के नाम पुलिस को बताये हैं. देवेंद्र मुंडा ने पुलिस को बताया कि कुछ युवकों के माध्यम से अफीम खूंटी से मंगाया था, जिसकी बिक्री ऊंचे दाम पर दूसरे शहर में करने की योजना थी. पुलिस ने बताया कि देवेंद्र का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ रामगढ़ थाना में भी एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है. एसडीपीओ ने बताया कि वह वर्ष 2018 के पहले से ही इस कारोबार से जुड़ा है. पत्थलगड्ढा थाना कांड संख्या 17/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. वहीं अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद अफीम की कीमत 11 लाख रुपये है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा पत्थलगड्डा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, एसआई अरविंद कुमार रविदास व जिला बल के कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है