हलसी. प्रखंड के मध्य विद्यालय हलसी के समीप ट्रैक्टर कंप्रेसर मशीन सहित तालाब में समा गया. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय हलसी में समरसेबुल की सफाई के लिए ट्रैक्टर एवं कंप्रेसर मशीन आया था. इसी दौरान चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर एवं कंप्रेसर मशीन लुढ़कते हुए तालाब में चला गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार बोरिंग मिस्त्री लखीसराय जिले के बेलौरी गांव निवासी विशुनदेव महतो के पुत्र बुधन महतो ने बोरिंग साफ करने के लिए ट्रैक्टर सहित कंप्रेसर मशीन लाया गया था. इसी दौरान चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर एवं कंप्रेसर मशीन को ढलान स्थान पर लगा दिया एवं गाड़ी में किसी प्रकार का ओट भी नहीं दिया गया और गाड़ी न्यूट्रल था. वहीं कंप्रेसर मशीन चालू होने पर गाड़ी में कंपन आने से गाड़ी लुढ़कते हुए पोखर में जा गिरा. ट्रैक्टर चालक बेलौरी निवासी विशुनदेव महतो के पुत्र धीरज कुमार बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इस तालाब में लोग नहाते हैं. कपड़ा, बर्तन साफ करने में एवं मवेशी धोने में इसका उपयोग किया जाता है, ऐसे में भयानक दुर्घटना घट सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है