जमुई.
शराब कारोबारियों की धर-पकड़ को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा जिले भर में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर 90 लीटर देसी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक बाइक भी जब्त की गयी है. गिरफ्तार तस्करों में सदर थाना क्षेत्र के मनियड्डा गांव निवासी मनीष कुमार, विजय यादव, चकाई थाना क्षेत्र के न शुभम कुमार मुर्मू और झाझा थाना क्षेत्र के विनोद नैया शामिल हैं. गिरफ्तार सभी तस्कर को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि दौलतपुर नदी के समीप से 80 लीटर अवैध शराब के साथ मनीष कुमार, विजय यादव को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है. इसके अलावा चकाई चेक पोस्ट से पांच लीटर शराब के साथ शुभम कुमार मुर्मू और झाझा से विनोद नैया को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर सभी तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.सेवा गांव से तीन शराबी गिरफ्तार, भेजा जेल
गिद्धौर.
थाना क्षेत्र के सेवा महादलित टोला से पुलिस ने नशे में धुत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी देते गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि उक्त गांव में कुछ लोगों द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है. इसके बाद थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अनुज कुमार ने कार्रवाई करते वहां पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि उक्त गांव से पुलिस ने फुलो यादव पिता गोखुल यादव, निरंजन कुमार उर्फ नीरज कुमार पिता बेदानंद रावत तथा संतलाल मांझी पिता डींगन मांझी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी शराबियों की चिकित्सकीय जांच करवा न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है