गुमला.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के नेतृत्व में शुक्रवार को समाहरणालय भवन के सभागार कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में जिले के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने धूम्रपान समेत अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने का संकल्प लेते हुए कहा कि अपने जीवन में कभी किस तंबाकू सं संबंधित उत्पादों का उपयोग व सेवन नहीं करेंगे. साथ ही अपने परिजनों, मित्रों व परिचितों को भी इसका उपयोग व सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे. पर्यावरण को भी तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में अपना योगदान देंगे. उपायुक्त ने कहा कि धूम्रपान समेत अन्य तंबाकू उत्पादों से दूर रहें और अपने परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों को भी धूम्रपान व तंबाकू का सेवन से बचने की सलाह दें. उपायुक्त ने जिले वासियों विशेषकर युवा वर्ग से तंबाकू का सेवन नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि तंबाकू के सेवन से न केवल विभिन्न शारीरिक समस्या होती हैं, बल्कि कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है. मौके पर उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, जिला योजना पदाधिकारी, जिला स्थान उप समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक, जिला खेल पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है