20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर लोकसभा के 19,23,164 मतदाता आज लिखेंगे 14 उम्मीदवारों की तकदीर

18वीं लोकसभा आम निर्वाचन के सातवें एवं आखिरी चरण में बक्सर संसदीय क्षेत्र के लिए शनिवार को वोट डाला जायेगा.

बक्सर. 18 वीं लोकसभा आम निर्वाचन के सातवें एवं आखिरी चरण में बक्सर संसदीय क्षेत्र के लिए शनिवार को वोट डाला जायेगा. इसके लिए बक्सर लोकसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले कुल छह विधानसभा क्षेत्रों में 1,941 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 19,23,164 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सभी पोलिंग बूथों पर मतदान की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

विधानसभावार बने डिस्पैच सेंटरों से शुक्रवार को इवीएम व वीवीपैट देकर मतदान दल कर्मियों को रवाना किया गया. वे देर रात तक संबंधित मतदान केंद्रों पर पहुंच गए. मतदान पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 6 बजे तक कराया जाएगा. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत जिले के कुल चार विधानसभा के 1324 मतदान केन्द्रों के लिए 188 सेक्टर दंडाधिकारी व 20 जोनल दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं. जबकि हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक के हिसाब से कुल चार सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. संबंधित विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण, स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान के अनुश्रवण की जिम्मेवारी सुपर जोनल दंडाधिकारी को सौंपी गई है.

ये हैं दलीय व निर्दलीय उम्मीदवार

बक्सर सीट की दावेदारी के लिए कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिनमें बहुजन समाज पार्टी से अनिल कुमार, भारतीय जनता पार्टी से मिथिलेश तिवारी, राष्ट्रीय जनता दल से सुधाकर सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से राजू सिंह, जागरूक जनता पार्टी से हेमलता के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अखिलेश कुमार पांडेय, आनंद मिश्रा, पूर्व आईपीएस आनन्द मिश्र, पूर्व मंत्री ददन यादव, निरंजन कुमार, भगवान सिंह यादव, राम स्वरूप चौहान, सुधाकर मिश्रा व सुनील कुमार दुबे शामिल हैं.

797 मतदान केन्द्र हैं क्रिटिकल

बक्सर लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1941 मतदान केेंद्र में से 797 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल के रूप में चिन्हित किया गया है. कुल 1008 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. जहां की हरेक गतिविधियों पर जिला कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी. डीएम ने बताया कि जिले के सभी 1324 मतदान केन्द्रों पर एक-एक गृहरक्षक बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा मतदान दल के साथ सामान्य मतदान केन्द्रों पर 1-3 एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर 1-4 के हिसाब से पुलिस बल तैनात रहेंगे. इन बूथों पर सुरक्षा की जिम्मेवारी अर्द्ध सैनिक बल के जवान संभालेंगे.

एमपी हाई स्कूल के एक मतदान केन्द्र बना है मॉडल

इस बार हर विधानसभा क्षेत्र के एक-एक मतदान केंद्र को बतौर मॉडल मतदान का प्रबंधन अलग-अलग कैटगरी के कर्मियों को सौंपी गई है. जहां उसी कैटगरी के सभी कर्मी मतदान कराएंगे. ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजन मतदान केन्द्र के रूप में मध्य विद्यालय गंगौली, डुभा टोला गंगौली उतरी भाग को, महिला मतदान केन्द्र के रूप में मध्य विद्यालय गंगौली, डुभा टोला गंगौली उतर मध्य भाग, डुमरांव विधानसभा के दिव्यांजन बूथ के रूप में राज उच्च विद्यालय डुमरांव पश्चिमी भाग व महिला बूथ के रूप में राज उच्च विद्यालय डुमरांव पूरब भाग तथा राजपुर विधानसभा के दिव्यांगजन के रूप में प्राथमिक विद्यालय इटाढ़ी उतरी भाग व महिला बूथ के रूप में प्राथमिक विद्यालय इटाढ़ी दक्षिणी भाग को चिन्हित किया गया है. दिव्यांगजन बूथ पर मतदान दल के सभी कर्मी दिव्यांग एवं महिला बूथ पर सभी मतदान कर्मी महिला होंगी. इसी तरह बक्सर विधानसभा अंतर्गत एमपी हाई स्कूल स्थित एक-एक मतदान केन्द्र की जिम्मेवारी दिव्यांगजन व महिला संभालेंगी. जबकि एक मतदान केन्द्र पर सभी युवा कर्मी तथा एक बूथ को मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया गया है.

विधानसभावार मतदाता संख्या एवं मतदान केन्द्र संख्या

विधानसभा जिला नाम मतदाता सं. पुरुष सं. महिला सं. थर्ड जेंडर म.के.सं.

ब्रह्मपुर बक्सर 3,51,916 1,85,054 1,66,860 002 346

बक्सर बक्सर 3,00,824 1,57,585 1,43,234 005 296

डुमरांव बक्सर 3,31,578 1,73,903 1,57,669 006 335

राजपुर बक्सर 3,41,928 1,78,249 1,63,679 000 347

रामगढ़ कैमूर 2,87,576 1,49,139 1,38,436 001 292

दिनारा रोहतास 3,09,342 1,62,294 1,47,045 000 325

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें