औरंगाबाद. अंबा थाना क्षेत्र के बरियावां गांव में मिट्टी से दबकर 33 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. हालांकि, कुछ लोगों ने लू व भीषण गर्मी से मौत की आशंका जतायी है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र धीरज कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की रात की है. शुक्रवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि गांव में ही धीरज के मकान निर्माण का कार्य चल रहा था. ट्रैक्टर से मिट्टी भरी जा रही थी. रात में मिट्टी भरने के दौरान धीरज की आंख झपकी और उसी जगह पर वह सो गया. कुछ देर बाद मिट्टी की दूसरी खेप लेकर एक ट्रैक्टर पहुंचा और सोये हुए धीरज के ऊपर ही हाइड्रोलिक के सहारे मिट्टी गिरा दिया. हालांकि, चालक ने उक्त जगह पर धीरज को सोया हुआ नहीं देखा था. मिट्टी के ढेर से दबने के कारण धीरज की मौत हो गयी. काफी देर बाद जब परिजनों को धीरज दिखाई नहीं दिया, तो खोजबीन करने लगे. इसके बाद मिट्टी को हटाया, तो देखा कि धीरज की नीचे दबने से मौत हो गयी है. घटना के बाद परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है