दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में यूजी में दाखिले के लिए 31 मई को आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 5 जून को पहला मेरिट लिस्ट प्रकाशित विभिन्न कॉलेज स्तर पर की जायेगी. पहला मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों का नाम होगा उनका दस्तावेज सत्यापन एवं नामांकन प्रक्रिया 6 से 14 जून तक चलेगी. दूसरा मेरिट लिस्ट 19 जून को प्रकाशित की जायेगी और इस लिस्ट के छात्रस्तर पर दस्तावेज सत्यापन कराके 20 से 28 जून तक नामांकन ले सकतें है. इस बार नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा अब तक सबसे अधिक आवेदन क्रमशः एसबीएसएसपीएसजे कॉलेज पथरगामा, संताल परगना कॉलेज दुमका, एएस कॉलेज देवघर, देवघर कॉलेज देवघर, एएन कॉलेज दुमका, मधुपुर कॉलेज मधुपुर, केकेएम कॉलेज पाकुड़, साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज, बीएसके कॉलेज, बरहरवा और रामा देवी बाजला महिला कॉलेज, देवघर आदि में किया गया है. ज्ञात हो इस बार विश्वविद्यालय की ओर से कुल 36 अंगीभूत, मॉडल और संबद्ध महाविद्यालयों में यूजी नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है