22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर 35 कंपनी के जवान रहेंगे मुस्तैद

शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव करवाने के उद्देश्य से आज जिले भर में सुरक्षा के उपभोक्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर इस कदर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

साहिबगंज. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव करवाने के उद्देश्य से आज जिले भर में सुरक्षा के उपभोक्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर इस कदर पुलिस के जवान तैनात किए गए है कि एक परिंदा को भी पर मारने से पहले सोचना पड़ जाय. वहीं जिले के तमाम संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल सीआरपी, बीएसएफ, गोवा पुलिस, असम बटालियन, छत्तीसगढ़ पुलिस सहित सीएपीएफ के 35 कंपनी के जवानों को मुस्तैद किया गया है. शहर में चौक बाजार, बादशाह चौक, दहला, गुल्ली भट्टा, गोपाल पुर, तालबन्ना, पटेल चौक, स्टेशन चौक, ग्रीन होटल मोड़, टमटम स्टैंड, पूर्वी फाटक, सुभाष मोड़, गोरा बाड़ी हटिया, अंजुमन नगर मोड, स्टेडियम के निकट, काटरगंज मोड, लोहंडा, मदन साही, चानन, कबूतर खोपी सहित अन्य इलाकों में पुलिस वालों को तैनात किया गया है. इसके अलावा नगर थाना क्षेत्र में आने वाले बूथों व चौक-चौराहों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नगर थाना प्रभारी व जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्ती करेंगे. वरीय अधिकारियों द्वारा इसके भी आदेश जारी किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें