13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीडी में कतार में खड़ीं महिला मरीजों ने किया हंगामा

ओपीडी में कतार में खड़ीं महिला मरीजों ने किया हंगामा

भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के ओपीडी में शुक्रवार को सुरक्षा गार्ड एवं इलाज कराने आयी महिलाओं के बीच विवाद हो गया. महिलाएं मेडिसीन ओपीडी के 26 नंबर काउंटर पर खड़ी थी. वहीं महिला वार्ड में तैनात गार्ड कतार में लगी महिला मरीजों को बारी-बारी से डॉक्टर के चेंबर में भेज रही थी. अचानक दो से ज्यादा महिलाएं एक साथ डॉक्टर के चैंबर में घुसने लगीं. अन्य महिलाओं ने भी यही करना शुरू दिया. यह देख गार्ड ने महिलाओं को एक साथ अंदर जाने से रोका. गर्मी में घंटों से कतार में खड़ी महिलाएं आक्रोशित हो गयीं. महिलाओं ने गार्ड को धक्का दे दिया. वहीं चेंबर में घुसने लगीं. गेट पर करीब आधे घंटे तक शोर शराबा होता रहा. ओपीडी में मौजूद अन्य गार्ड ने आकर मामला शांत कराया. ———- 11 लोगों ने किया रक्तदान भागलपुर . मायागंज अस्पताल के ब्लड बैंक में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर किर्लोस्कर टेक्नोलॉजी के 11 कर्मियों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वाले लोगों से जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह, अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, डॉ रेखा झा, डॉ दिव्या सिंह सैयद नूर शम्स आरफीन समेत अन्य कर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें