14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना को लेकर तैयारी शुरू, पर्यवेक्षकों के उपस्थिति में खोला जायेगा स्ट्रांग रूम

03 जून को अन्य मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा

सुपौल. इवीएम संग्रह स्थल सुपौल भारत सेवक समाज महाविद्यालय में बनाये गये स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए मतगणना के लिए कर्मियों की तैनाती को लेकर प्रशिक्षण का सिलसिला शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बीते दिनों मास्टर ट्रेनर के साथ साथ सभी एआरओ के लिए प्रशिक्षण कार्य चला. 03 जून को अन्य मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. लोकसभा सीट के लिए आगामी चार जून को सुपौल बीएसएस कॉलेज परिसर में होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है. उन्होंने मतगणना हॉल में प्रकाश की व्यवस्था करने, प्रत्येक मतगणना टेबल पर बैरिकेट्स के लिए पारदर्शी सामग्री के लिए तार-जाल से मजबूती के साथ निर्माण कराया जायेगा. डीएम कौशल कुमार ने इवीएम स्ट्रांग रूम कि पर्यवेक्षकों, रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जायेगा. इसकी वीडियोग्राफी भी होगी. मौके पर डीडीसी सुधीर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

सुबह आठ बजे से मतों की गिनती होगी शुरू

जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि मतगणना शुरू करने के लिए सुबह आठ बजे का समय निर्धारित किया गया है. लेकिन मतगणनाकर्मियों को सुबह पांच बजे तक केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाना होगा. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जायेगी, उसके पश्चात इवीएम में डाले गये मतों की गणना होगी. इस दौरान स्ट्रांग रूम से गणना कक्ष तक पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मजदूरों द्वारा इवीएम को ले जाया जायेगा. गर्मी के मद्देनजर सभी मतगणना हॉल में पंखा व एसी लगाये गये हैं. ताकि मतदानकर्मियों को कोई परेशानी नहीं हो.

14 टेबल पर होगी मतों की गिनती

मतगणना केंद्र पर विधानसभावार मतगणना कक्ष बनाये जा रहे हैं. सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल छह कमरे होंगे. सभी कमरों में काउंटिंग के लिए 14-14 टेबल लगाये जायेंगे. इसके अलावा आरओ के लिए एक व पोस्टल बैलेट गिनती के लिए एक अलग से टेबल लगाए जायेंगे. मीडिया के लिए अलग पंडाल की व्यवस्था रहेगी. साथ ही माइकिंग के जरिये मतगणना का अपडेट भी उपलब्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें