मधुबनी. झमाझम हुई बारिश से शहर के पुलिस लाइन से राम चौक तक की सड़क पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को मधुबनी-पंडौल मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. सड़क पर उतरे दर्जनों लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. लोगों ने बांस-बल्ला व बेंच रखकर सड़क जाम कर दिया. मुख्य सड़क को ब्लॉक देख पास के संपर्क रूट से बाइक व छोटे वाहनों की आवाजाही देख लोगों ने उसे भी जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर बस, ट्रक व अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे पटना और बाहर से आने वाले लोग जाम से परेशान होकर पैदल ही दूसरी ओर आकर रिक्शा व पैदल ही अपने घर को चले गये. अपना सामान लिये लोग किसी तरह से कोतवाली चौक व अन्य स्थानों से वाहनों का सहारा लेकर अपने घर पहुंचे. कई लोगों का कार्यालय या अन्य स्थानों का काम नहीं हो पाया. पटना जा रही सिमरन, अंशिका, धीरज, राहुल व अन्य ने बताया कि उन्हें कई आवश्यक काम था. लेकिन आज काम नहीं हो पायेगा. इसलिए वे घर को लौट गए. इसी तरह की समस्या कमोबेश सभी यात्रियों को झेलनी पड़ी. लगभग तीन घंटे तक यात्री जाम में फंसे रहे. लगभग एक घंटे के बाद पुलिस पहुंची. लेकिन लोगाें ने उनके अनुरोध को अनसुना कर दिया. वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर प्रदर्शनकारी अड़े रहे. सूचना मिलने पर नगर निगम आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने प्रदर्शनकारियों से जल निकासी के लिए हर संभव पहल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जलनिकासी के लिए तत्काल पंपिंग सेट या अन्य उपाय किया जायेगा. जिसके बाद लोगों ने जाम खत्म किया. इसके बाद यातायात की सुविधा बहाल हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है