26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी बारिश के दौरान दो लोगों की मौत, आम को भारी नुकसान

मुख्यालय सहित जिला भर में गुरुवार की देर शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई. आंधी से आम के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.

मधुबनी. मुख्यालय सहित जिला भर में गुरुवार की देर शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई. आंधी से आम के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं बिजली सेवा बुरी तरह प्रभावित रही. मुख्यालय में कई फीडर में 18 से 20 घंटे तक लाइन बाधित रहा. वहीं इस दौरान दो लोगों की मौत हो जाने का मामला भी सामने आया है. जिसमें एक वृद्ध की मौत लखनौर थाना क्षेत्र के भेलवा टोल में वज्रपात से हो गयी. जबकि राजनगर थाना क्षेत्र के रांटी गांव में एक युवक की आम के बगीचे में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. परिजन ने बताया है कि जिस दौरान आंधी बारिश हुई, युवक आम के बगीचे की रखवाली कर रहा था. आंधी समाप्त होने के बाद जब परिजन युवक को देखने गये तो वह एक पेड के नीचे बेहोश था. जिसे लोगों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने बताया कि मेघ गर्जन के कारण युवक की हालत गंभीर है. बाद में उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें