21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन रिडेव्लपमेंट कार्य एजेंसी पर पेनाल्टी, कार्य में विलंब पर लिया एक्शन

मुख्य परियोजना प्रबंधक रामेश्वर सिंह व वरीय मंडल अभियंता शैलेश तिवारी सहित टीम ने निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया

मोतीहारी. बापूधाम मोतीहारी रेलवे स्टेशन रिडेव्लपमेंट कार्य की गति को तेज करने के उदेश्य से शुक्रवार को सरकार की गति शक्ति परियोजना के मुख्य परियोजना प्रबंधक रामेश्वर सिंह व वरीय मंडल अभियंता शैलेश तिवारी सहित टीम ने निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया. मुख्य परियोजना प्रबंधक ने कोचिंग अधीक्षक,स्टेशन अधीक्षक से कार्यालय शिफ्टिंग में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली. वही दुकानों के बंद किये जाने और शिफ्ट करने के लिए मंडल को प्राप्त ज्वाइंट रिपोर्ट का अवलोकन किया. मौके पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और परियोजना में हो रही देरी के लिए काफी नाराजगी जाहीर कतरे ऑथरिटी को इंजीनियर को पेनाल्टी लगाने का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी परिस्थिति में क्वालिटी से समझौता और कार्य में विलंब बदास्त नहीं किया जायेगा. जो वर्क शेड्यूल में दिया गया है उसे समय पर नहीं करने पर कांट्रेक्ट टर्मिनेशन की कार्रवाई के लिए तैयार रहें. वहीं, नया प्रवेश द्वार बनकर तैयार नहीं होने तक चालू प्रवेश द्वार को बंद नहीं करने की हिदायत दी. स्टेशन बिल्डिंग के ऊपर लगे सोलर पैनल हटाकर नये अस्थायी भवन के ऊपर लगाने से संबंधित अधिकारी से बात कर तुरंत शिफ्टिंग का निदेश दिया, ताकि बिल्डिंग तोड़ने में अनावश्यक विलंब न हो. खुले में जमीन पर रखे छड़ को बिना एंटी कोरोसिव लगाए प्रयोग करने से मना किया. मौके पर एसएस दिलीप कुमार, कोचिंग अधीक्षक अजय कुमार, सिसेई बिजली आशुतोष झा, ऑथरिटी इंजीनियर राजीव गोयल, अद्या राज कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डी के सिंह, सहायक मैनेजिंग डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें