26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेजर लाइट की रोशनी से फिर परेशान हुआ पायलट

पिछले कुछ महीनों में कोलकाता एयरपोर्ट परिसर में यह समस्या लगातार सुनने को मिल रही है कि लेजर लाइट के कारण पायलट को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है

कोलकाता. पिछले कुछ महीनों में कोलकाता एयरपोर्ट परिसर में यह समस्या लगातार सुनने को मिल रही है कि लेजर लाइट के कारण पायलट को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है. फिलहाल पूरे विधाननगर में लेजर लाइट जलाने की होड़ मची है, लेकिन एयरपोर्ट से सटे अन्य इलाकों में लेजर लाइट का इस्तेमाल बंद नहीं किया गया है, जिससे समस्या बढ़ती ही जा रही है. इससे गुरुवार को दिल्ली से कोलकाता आ रहे विमान को बड़े खतरे का सामना करना पड़ा. गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट सिक्स ई 2057 का कॉकपिट लेजर लाइट से जल गया. इससे पायलट स्तब्ध रह गये. कुछ समय के लिए पायलट को दिशा निर्धारित करने के लिए गति बढ़ानी पड़ी. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक गुरुवार रात जब विमान कोलकाता के आसमान में था तो एयरपोर्ट से उसकी दूरी 20 नॉटिकल मील थी, तभी उत्तर पूर्व दिशा से लेजर लाइट की रोशनी आयी और विमान से टकरायी, जिससे पायलट की आंखें चकरा गयीं. खतरे को भांपते हुए पायलट ने तुरंत ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया. त्वरित लैंडिंग की मंजूरी के लिए अनुरोध किया. अनुमति मिलते ही लैंडिंग करा दी गयी. उधर, इस घटना से संबंधित एयरलाइंस के अधिकारी सहमें हुए हैं. मालूम हो कि इस संबंध में शिकायत पहले ही नेताजी सुभाष चंद्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में की जा चुकी है. जांच शुरू हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें