रामगढ़. रामगढ़ निवासी नवलकिशोर पांडेय के साथ ऑनलाइन भावनात्मक ब्लैकमेल कर एक लाख 10 हजार की ठगी की गयी है. इस संबंध में भुक्तभोगी पांडेय ने आवेदन देकर रामगढ़ थाना में शिकायत की है. आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार को उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया कि वह पुलिस है. उसका बेटा बलात्कार के एक मामले में पुलिस की गिरफ्त में है. उसके साथ मारपीट की गयी है. वह गंभीर रूप से घायल है. इसके बाद उसने कहा कि आप अपने बेटा से बात करें. फोन पर उसके बेटे की आवाज में नवल पांडेय को कहा कि पापा मुझे बहुत मारा गया है. मुझे बचा लीजिये. बेटे की स्थिति पर नवल पांडेय काफी परेशान हो गये. अनजान व्यक्ति ने तत्काल एक लाख दस हजार मेरे खाता में ट्रांसफर करने को कहा. बेटे की आवाज से परेशान पांडेय ने तत्काल उसके बताये नंबर पर एक लाख दस हजार ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद उसने अपने बेटे के नंबर पर फोन किया. बेटा से पूछा कि कहां हो और कैसे हो. बेटा ने बताया कि वह हॉस्टल में है. इसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है