घोसी. थाना क्षेत्र के साहोबिगहा पुरनकाबिगहा गांव निवासी रामजी यादव को लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति गुरुवार को अपने मवेशी चराने के लिए गया था, लेकिन शाम तक वह अपने घर वापस नहीं आया, तब उसके स्वजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया था, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. शुक्रवार की सुबह लोग फल्गु नदी की ओर गये, तो देखा कि साहोबिगहा पुरनकाबिगहा निवासी रामजी यादव का शव पड़ा हुआ है. इसकी सूचना उसके स्वजनों को दिया गया. सूचना पाकर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन करने लगे. बताया जाता है कि बीते गुरुवार को जब अपने पशु को लेकर बधार में चराने के लिए गया था, तब हरिदासपुर गांव के किसी किसान के खेत में बोए हुए मूंग के फसल में पशु चला गया था. उसी को लेकर लाठी-डंडा से पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया है और शव को फल्गु नदी किनारे रामभवन के सामने फेंक दिया गया है. इसकी सूचना घोसी थाने को दिया गया. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. पुलिस इसकी छानबीन करने में जुट गयी है. घटना की जानकारी पाकर स्थानीय विधायक रामबली सिंह यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. मृतक के स्वजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलते ही मामले को दर्ज कर कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है