बेंगाबाद. कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को किसानों को मूंगफली की खेती से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. जिले के विभिन्न गांवों से आये किसानों को वैज्ञानिकों ने मूंगफली की खेती की वैज्ञानिक तकनीक से अवगत हुए. मुख्य प्रशिक्षक क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र दुमका के निदेशक डॉ राकेश सक्सेना ने किसानों को मृदा के रख-रखाव की जानकारी दी. उन्होंने जमीन की तैयारी करने, मूंगफली लगाने की विधि, प्रयोग में आने वाले उर्वरक समेत अन्य बातों की जानकारी किसानों को दी. केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ पंकज सेठ ने कहा किसान तिलहन खेती पर ज्यादा ध्यान दें. कहा मूंगफली कई तरह से किसानों को लाभ देने वाली खेती है. इसका तेल काफी लाभदायक होता है. इसके कारण इसकी डिमांड रहती है और ऊंची कीमत पर बिकती है. वहीं, इसकी खल्ली जमीन में पोषक तत्व की कमी को दूर करता है. वैज्ञानिक डॉ नवीन कुमार ने मूंगफली में लगने वाले रोगों व उसके उपचार के बारे में बताया. इस दौरान अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण कार्यक्रम के तहत किसानों के बीच मूंगफली का भी वितरण किया गया. मौके पर मनोज कुमार, मधुकर कुमार, युगल किशोर भारती, भीम सिंह, चंद्रदेव वर्मा, यदु साह, पिंटू कुमार वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है