जमुआ.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार गोस्वामी ने शुक्रवार को कृषक मित्रों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने मिट्टी की जांच पर लेकर चर्चा की. कहा कि वर्ष 2024 – 25 में जिला कृषि पदाधिकारी ने जमुआ के 1415 किसानों के खेत की मिट्टी जांच करने का लक्ष्य दिया है. कृषक मित्र एक सप्ताह में मिट्टी संग्रहण कार्य पूरा करें. कृषक मित्रों के प्रयास से किसान के खेतों में उत्पादन अधिक हो सकता है. मोटा अनाज उत्पादन के लिए इच्छुक किसानों को अनुदान की राशि पर बीज उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर आवेदन ऑनलाइन भरा जा रहा है. मौके पर अरबिंद वर्मा, नित्यानंद चौधरी, सच्चिदानंद राय, रामकुमार वर्मा, पवन शर्मा, जयप्रकाश नारायण वर्मा, अनिल दास, जिबलाल यादव, सुरेश यादव, राजेश यादव, ब्रजकिशोर उपाध्याय, मुन्ना वर्मा, महेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.कृषक मित्रों की बैठक मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने पर मंत्रणा
देवरी.
देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में शुक्रवार को कृषक मित्रों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने की. बैठक में मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए प्रखंड के कृषकों के सहयोग से मिट्टी का सैंपल संग्रहित करने का निर्णय लिया गया. बताया कि किसानों से संग्रह की गयी मिट्टी की सैंपल की जांच के लिए लैब भेजा जायेगा. जांच के बाद कृषकों को मृदा हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में गजेंद्र राणा, अशोक राय, दशरथ रविदास, अवधकिशोर राय, ढेना टुडू, मोहन, रामलखन साव, अजय यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है